आदिवासियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर सख्त हुए सीएम शिवराज, कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी
सीएम शिवराज ने कहा कि बहेड़ा, महुआ फूल, गिलोय, अर्जुन जैसी अनेक वनोपज फसलों को समर्थन मूल्य मिल सके, इसलिए हमने इनका समर्थन मूल्य तय कर दिया है. अगर बाजार में इनकी कीमत समर्थन मूल्य से कम होगी तो इनकी खरीदी सरकार करेगी.
उमरिया: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उमरिया जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां पहुंचने पर उन्होंने बिरसामुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. साथ ही उमरिया में आयोजित आदिवासी गौरव सम्मान समारोह को संबोधित भी किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने वालों को चेतावनी दी. सीएम ने कहा कि वे अपने आदिवासी भाई-बहनों का शोषण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे. अब ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर करना ही है तो गरीबों की सेवा करें.
हमारे यहां शादी हैं, प्लीज-प्लीज!! मत आना, MLA के यहां शादी में आया 'covid ट्विस्ट
बहेड़ा, महुआ फूल, गिलोय की फसल खरीदेगी सरकार
सीएम शिवराज ने कहा कि बहेड़ा, महुआ फूल, गिलोय, अर्जुन जैसी अनेक वनोपज फसलों को समर्थन मूल्य मिल सके, इसलिए हमने इनका समर्थन मूल्य तय कर दिया है. अगर बाजार में इनकी कीमत समर्थन मूल्य से कम होगी तो इनकी खरीदी सरकार करेगी.
सभी किसानों को मिलेगा किसान कल्याण निधि का लाभ
संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मेरे किसान भाईयों आपके पास चाहे जितनी भी जमीन हो, लेकिन आपको किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण निधि का लाभ दिया जाएगा. जिसके तहत प्रत्येक किसान के खाते में 10 हजार रुपए भेजे जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा अगर किसी भी आदिवासी भाई-बहन की जमीन गिरवी रखी है तो उसे हर कीमत पर वापस करना पड़ेगा. इसके लिए मैने कानून भी बना दिया है'.
एमपी के खजाने पर पहला हक गरीबों और आदिवासी भाई-बहनों का
अपने संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का प्रकाश पहुंचाना मेरा संकल्प है. 25 साल की उम्र में आदिवासी अस्मिता, देश के सम्मान की रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने बलिदान दे दिया था.
टाइगर रिजर्व में धूप में बैठकर किया काम, बदले अंदाज में नजर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान
आदिवासी क्षेत्रों में रोज़गार देने का वायदा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार देने के लिए प्रयासरत हैं. जल्द ही इन इलाकों को नए-नए कारखानों की स्थापना की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
जानिए, इस एक्ट ने बदल दी शादी की उम्र, लड़की की शादी का 14 से 18 साल कब हुआ प्रावधान
Video: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल के ढक्कन खोल रचा इतिहास, तोड़ा पाकिस्तानी रिकॉर्ड
Watch Live TV-