CM शिवराज ने हेयर सैलून संचालक से पूछा दाढ़ी-कटिंग का रेट, कहा-मेरी बहन तुमसे कम नहीं
रतलाम के हेयर सैलून संचालक देवेंद्र और उसकी पत्नी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बात की. देवेंद्र ने `ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण योजना` के जरिए लोन लेकर हेयर सैलून की शुरुआत की थी.
रतलामः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर में 'ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण योजना' के जरिए ऋण लेने वाले छोटे व्यवसायियों से बात की. इस दौरान सीएम शिवराज ने रतलाम जिले के बिलपांक गांव के देवेंद्र केलवा से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर चर्चा की, इस काम में देवेंद्र की पत्नी ने भी उसकी मदद की है. जिस पर सीएम ने दोनों की तारीफ की .
सीएम ने पूछा दाढ़ी कटिंग का रेट
सीएम शिवराज ने देवेंद्र बात करते हुए उसके हेयर सैलून संचालन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बताओं आजकल दाढ़ी बनाने और कटिंग करने का क्या रेट ले रहे हों? सरकार हर गरीब की मदद करने के लिए तैयार है. देवेंद्र ने सीएम को बताया कि उसने 10 हजार रुपए का ऋण लिया था और उसी से सैलून की शुरुआत की थी. आज उसका काम तेजी से चल रहा है. जिस पर सीएम ने कहा कि मन लगाकर काम करना और अपने सभी सपनों को पूरा करना.
ये भी पढ़ेंः कमलनाथ पर CM शिवराज का पलटवारः जो बच्चो से ढोर चरवा रहे थे, बैंड बाजवा रहे थे, वो हमसे सवाल कर रहे हैं
'मेरी बहन तुमसे कम नहीं'
देवेंद्र सैलून चलाता है तो उसकी पत्नी भी ब्यूटी पार्लर चलाती है. सीएम ने देवेंद्र की पत्नी से भी बात की और उसके व्यवसाय की जानकारी ली. सीएम शिवराज सिंह ने देवेंद्र की पत्नी के ब्यूटीपार्लर कार्य की तारीफ करते हुए देवेंद्र से कहा कि 'मेरी बहन तुमसे कम नहीं है, गांव में भी ब्यूटीपार्लर होने चाहिए, इस काम को तुम्हारी पत्नी ने सच करके दिखाया है. क्योंकि अच्छा रहना कोई बुरी बात नहीं होती है'.
पत्नी की सलाह से खोला था सैलून
दरअसल, देवेंद्र ने अपनी पत्नी की सलाह पर सैलून की दुकान खोली थी. सैलून के लिए ऋण लेने से लेकर सैलून खोलने तक में देवेंद्र की पत्नी ने उसकी मदद की थी. जिसकी तारीफ सीएम शिवराज ने भी बातचीत में की. उन्होंने कहा कि एक दूसरे की मदद से ही इस तरह के काम किए जा सकते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसी तरह प्रदेश के कई जिलों के उन लोगों से बात की जिन्होंने 'ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण वितरण योजना' के जरिए ऋण लेकर नए काम की शुरूआत की है. सीएम ने कहा कि यह योजना लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ही चलाई गयी है.
ये भी पढ़ेंः महज 22 साल की उम्र में फाइटर प्लेन उड़ाएगा नीमच का यह युवा, चचेरे भाई से मिली थी प्रेरणा
रुस्तम के रसूख पर चला बुलडोजर, एंटी माफिया अभियान से खत्म हुई "रुस्तमी"
ये भी देखेंः टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, देखें VIDEO
आगरा में अक्षय कुमार बने शहंशाह, गुलाबी लहंगे में डांस करते नजर आईं. देखें VIDEO
WATCH LIVE TV