ग्वालियर के दो हिस्ट्रीशीटर रमेश गुर्जर और रुस्तम गुर्जर के अवैध ठिकाने को गिरा दिया गया. यह कार्रवाई एंटी माफिया अभियान के तहत की गयी है.
Trending Photos
वैभव शर्मा/ग्वालियर: मध्य प्रदेश में इन दिनों एंटी माफिया अभियान जारी है. हर शहर में अवैध कब्जा करने वालों पर पुलिस और प्रशासन की टीम सख्त कार्रवाई करने में लगी है. ग्वालियर में एंटी माफिया अभियान के तहत शहर के मशहूर हिस्ट्रीशीटर रमेश गुर्जर और उसके भाई रुस्तम गुर्जर के अवैध ठिकाने को प्रशासन की टीम ने गिरा दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. इन दोनों भाईयों ने कई लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था.
40 करोड़ की जमीन पर था अवैध कब्जा
पुलिस ने बताया कि रमेश गुर्जर और उसके भाई रुस्तम गुर्जर ने ग्वालियर के कलेक्ट्रेट भवन के पीछे करीब 5 बीघा से भी ज्यादा जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए से ज्यादा थी. दोनों भाईयों ने इसी जमीन पर एक आलीशान मकान भी बना लिया था. इस पूरे क्षेत्र में कब्जा कर दोनों भाइयों ने अपना पूरा कुनबा बसा रखा था. जहां से वे अपने अवैध धंधों को संचालित करते थे.
ये भी पढ़ेंः महज 22 साल की उम्र में फाइटर प्लेन उड़ाएगा नीमच का यह युवा, चचेरे भाई से मिली थी प्रेरणा
एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस के मुताबिक रमेश गुर्जर और उसके भाई पर शहर के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों भाई गुंडागर्दी करते हुए कई लोगों के साथ मारपीट कर चुके हैं. इसी गुंडागर्दी का फायदा उठाकर दोनों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल दोनों भाईयों ने जिन-जिन जगहों पर अवैध कब्जा कर रखा था उसे गिरा दिया है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस ने कहा कि केवल आपराधिक लोगों के खिलाफ ही नहीं बल्कि शहर में किसी ने भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके रखा होगा. उसे हटाने का काम प्रशासन करेगा. ग्वालियर में अभी आगे भी एंटी माफिया अभियान के तहत यह कार्रवाई जारी रहेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई बार माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं. जिसके बाद पूरे प्रदेश में यह कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः संवेदनशीलता की मौत: दिव्यांग नहीं दे पाया रिश्वत के 5 हजार, नवजात की हुई मौत
RSS का किसान संघ सड़क पर उतरा, साधने में जुटी शिवराज सरकार; आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में कांग्रेस
ये भी देखेंः टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार, देखें VIDEO
WATCH LIVE TV