भोपाल: बेमौसम बरसात से राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में रैन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए भोपाल संभाग कमिश्नर कवींद्र कियावत अचानक रैन बसेरा पहुंचे. उन्होंने यहां रैन बसेरा में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही कोरोना से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत भी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NRI की बैलगाड़ी पर निकली थी बारात; जांच में निकला दो बच्चों का पिता, तीन दिन में टूटी शादी


दिव्यांग की मदद की
रैन बसेरा में एक विकलांग व्यक्ति जो पिछले कई दिनों से रह रहा था. उसकी परेशानी सुनकर कमिश्नर ने तत्काल तहसीलदार को फोन लगाया और विकलांग व्यक्ति का विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के आदेश दिया. इसके साथ ही मौके से परेशान व्यक्ति को भरोसा दिलाते हुए तहसीलदार को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द विकलांग को पेंशन दिलाये.


संजय गांधी के लिए जेल भी चले गए थे कमलनाथ; इंदिरा गांधी कहती थीं तीसरा बेटा


भोपाल में पड़ रही जोरदार ठंड
बेमौसम बारिश ने राजधानी में ठंडक घोल दी है. भोपाल में मंगलवार को भी हल्के बादल छाने के साथ ही, हल्की बारिश शहर में होने की उम्मीद है. इस दौरान छह किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 19 तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. उधर, सोमवार को तापमान में हुई गिरावट से भोपाल का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम रहा.


WATCH LIVE TV