कम्प्यूटर बाबा गिरफ्तारी; आश्रम से हथियार बरामद, बैंक खातों की जांच जारी
जिला प्रशासन ने दो महीने पहले कम्प्यूटर बाबा को अवैध आश्रम निर्माण को लेकर नोटिस भेजा था.
इंदौरः जिला प्रशासन इंदौर ने आज रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम जमूडी हपसी में नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर में कम्प्यूटर बाबा के आश्रम से अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान ही हथियार भी बरामद किए गए है. पुलिस ने आश्रम से 315 बोर की एक राइफल और एक एयरगन भी बरामद की है. दोनों हथियारों को पुलिस हिरासत में रखा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कम्पूटर बाबा के बैंक खातों की जानकारी भी निकाली है. उनकी खोजबीन जारी है.
गोम्मटगिरी स्थित आश्रम को बाबा द्वारा 46 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था. जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए अतिक्रमण को हटया और बाबा सहित 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में ADM अजय देव शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों की टीम आज सुबह की कार्रवाई करने पहुंच गई थी.
5 लोगों को पहले ही किया गिरफ्तार
अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम की टीम ने विवाद की आशंका में आज रविवार सुबह ही 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. और अब कम्प्यूटर बाबा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने अवैध आश्रम को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही 2 अन्य जगहों पर भी अवैध कब्जा करने की जानकारी सामने आई है.
दो महीने पहले भेजा था नोटिस
हातोद तहसील के जमूडी हपसी गांव की सरकारी जमीन नं. 610/1 और 610/2 पर कम्प्यूटर बाबा ने अवैध आश्रम बना रखा था. यहां की दो एकड़ भूमि पर निर्मित आश्रम अतिक्रमण कर बनाया गया था. SDM शाश्वत शर्मा ने बताया कि प्रशासन ने इस मामले में दो महीने पहले नोटिस भेजा था. जिसमें जमीन को जल्द से जल्द खाली करने की बात कही गई थी.
अतिक्रमण नहीं हटाने पर लिया एक्शन
प्रशासन के नोटिस के बाद भी बाबा ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने जिला प्रशासन के साथ कार्रवाई की. अतिक्रमण वाली जमीन की कीमत 80 करोड़ रुपये बताई गई है. इस जगह पर अब गौशाला का निर्माण किया जाएगा. जिला प्रशासन इस जगह को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करेगा, जिसे लेकर पर पहले ही प्लान बनाया जा चुका है.
प्रशासन को मिली थी शिकायतें
जिला प्रशासन को कम्प्यूटर बाबा के संबंध में निरंतर शिकायतें मिल रही थी. जिनमें आश्रम की अवैध जमीन, सुपर कॉरिडोर में वन क्षेत्र पर अवैध कब्जे के साथ ही एयरपोर्ट क्षेत्र में भी कई विवादित जमीनों पर कब्जा किया गया था. प्रशासन को कम्प्यूटर बाबा के अनेक बैंक अकाउंट की जानकारी भी मिली है, जिनमें असामान्य रूप से राशियां जमा की गई है. जिनकी जांच भी की जा रही है, मामले में आयकर विभाग को भी शामिल किया जाएगा.
पढ़ें रोचक खबरेंः-
ये भी पढ़ेंः- 90 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं बचा पाए जान 3 साल के बच्चे की जान
ये भी पढ़ेंः-पति की गर्लफ्रेंड के लिए पत्नी ने किया त्याग, कहानी जानकर आपका भी दिल भर आएगा
ये भी पढ़ेंः-एग्जिट पोल दिखा रहा MP में शिव'राज'; बीजेपी को 14-18 सीटें, कांग्रेस को 10-12 तक
देखें रोचक वीडियोः- पानी डाला फिर शैम्पू किया, बाल भी संवारे गए, ऐसे हुआ गजराज का श्रृंगार
देखें रोचक वीडियोः- Video: ऑटो में बैठी महिला को कहा- ये चोर है, फिर नीचे उतार लगे पीटने
WATCH LIVE TV