रायपुर : छत्तीसगढ़ में  लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है. लगातार पांचवें दिन संक्रमितों की संख्या  1000 के पार हुई है. शुक्रवार को भी राज्य में एक हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 1025 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 27013 हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़े बताते हैं कि राज्य में कुल एक्टिव केस 11653 हैं, वहीं शुक्रवार को 592 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीती है. अब तक 15109 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, लोगों के ठीक होने की रफ्तार के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. राज्य में 6 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं अब तक 251 लोग महामारी की वजह से अपना दम तोड़ चुके हैं. 


ये भी पढे़ं : फिर उठी छत्तीसगढ़ी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, सदन में केंद्र से निवेदन का प्रस्ताव पारित


राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, यहां 343 मरीजों की पुष्टि हुई है. दुर्ग से 104, सरगुजा से 62, राजनांदगांव से 61, जांजगीर चांपा से 48, महासमुंद से 44, बिलासपुर से 43, बस्तर  से 40, बलौदाबाजार से 31, मुंगेली से 28 नए मरीज सामने आए हैं. इनके अलावा अन्य शहरों में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मिले हैं. 


आपको बता दें कि प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार, जिला न्यायाधीश, एसपी, डीएसपी, एसआइ समेत 1108 कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि 14 लोगों की मौत हुई थी और 462 को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. 


WATCH LIVE TV: