भोपाल: उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्यासियों की सूची जारी होने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी ने कहा कि एआईसीसी और पीसीसी में झगड़ा चल रहा है. जिस पार्टी का अध्यक्ष ही इम्पोर्टेड है तो प्रत्याशी भी ऊपर से इम्पोर्ट होकर ही आएंगे. इससे पहले कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने प्रत्याशियों की लिस्ट आने पर अनभिज्ञता जताई थी. उन्होंने कहा था नाम दिल्ली से तय होकर आए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसी शर्मा के इस बयान पर बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि एआईसीसी और पीसीसी में साफ झगड़ा दिख रहा है. इसी कारण प्रत्याशियों के नाम दिल्ली से तय होकर आ रहे हैं. विश्वास सारंग ने कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष ही इम्पोर्टेड है तो प्रत्याशी भी ऊपर से इम्पोर्ट होकर ही आएंगे. जो दुकान लुट चुकी है, उसका मैनेजर कोई भी हो, सामान नहीं बिकेगा. 


BJP के विज्ञापन पर सियासत; कांग्रेस का तंज, क्या स्वीकृति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी?


दिल्ली से तय हुए 15 नाम फाइनल
दरअसल, कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश की 15 सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं. इस पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था कि जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हुई है उनके नामों की पीसीसी कार्यालय से अधिकृत घोषणा नहीं हुई है. दिल्ली से प्रत्याशी के नाम तय हुए हैं, लेकिन पीसीसी से औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. दिल्ली से घोषित प्रत्याशियों की मुझे कोई जानकारी नहीं है. पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करने पर जरा भी देर नहीं की. 


ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी 
- मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर
- अंबाह सीट से सत्य प्रकाश
- गोहद सीट से मेवाराम जाटव
- ग्वालियर से सुनील शर्मा
- डबरा से सुरेश राजे
- करैरा सीट से प्रागी लाल जाटव
- भांडेर से फूल सिंह बरैया
- बमोरी से कहैन्या लाल
- अशोक नगर से आशा दोहरे
- अनुपपूर से विश्वनाथ सिंह
- सांची से मदन लाल चौधरी
- आगर से विपिन वानखेड़े
- हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल
- नेपानगर से राम किश्न
- सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू


WATCH LIVE TV