BJP के विज्ञापन पर सियासत; कांग्रेस का तंज, क्या स्वीकृति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh746157

BJP के विज्ञापन पर सियासत; कांग्रेस का तंज, क्या स्वीकृति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी?

मध्य प्रदेश की सियासत में अब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की एंट्री हो गई है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाया कि जिन कार्यों का लोकार्पण बीजेपी कर रही है उनकी स्वीकृति कमलनाथ ने ही दी थी, किसी ट्रंप ने नहीं. 

BJP के विज्ञापन पर सियासत; कांग्रेस का तंज, क्या स्वीकृति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी?

ग्वालियर: जिले में 200 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण को लेकर सियासत होने लगी है. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने शिवराज के लोकार्पण को लेकर दिए विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कमलनाथ सरकार ने काम नहीं किया है तो फिर किन चीजों का भूमिपूजन सरकार ने किया है. क्या इन विकास कार्यों की स्वीकृति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी?

fallback

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल पर निशाना साधते हुए कहा 15 महीने में 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति और भूमि पूजन का दिया. फिर भी कहते हैं कमलनाथ सरकार में कोई काम नहीं हुआ, जिन कामों की फेरहिस्त पूर्व विधायक विज्ञापन में गिना रहे हैं, उन विकास कार्यों की स्वीकृति क्या डॉनल्ड ट्रंप ने दी थी, कुछ तो शर्म करो, कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए सभी पूर्व विधायक कमलनाथ सरकार में विकास कार्य स्वीकृत न को होने का आरोप क्यों लगाते हैं.

CM शिवराज ने दी 300 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात, कहा- बेटियों की शादी का पैसा खा गए कमलनाथ

शिवराज सरकार ने शुक्रवार को दी थी सौगात
आपको बता दें कि कल बीते शुक्रवार शिवराज सरकार ने ग्वालियर में 200 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी. इस पर बीजेपी ने बाकायदा विज्ञापन जारी किया और बताया कि कहां, किन योजनाओं के तहत कौन-कौन से विकास कार्य हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 226 करोड़ रुपए की लागत से सरकुला नदी पर बनने वाले डैम से पोहरी क्षेत्र के लगभग 28 गांव सिंचाई सुविधाओं से लाभान्वित होंगे. इसके बनने से लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिल पाएगी. इस मौके पर करीब 300 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया गया. इसी मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news