150 अबर डॉलर की ग‍िरावट, लगातार क्‍यों घट रहा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार? पाकिस्तान का फ‍िर बढ़ा
Advertisement
trendingNow12568171

150 अबर डॉलर की ग‍िरावट, लगातार क्‍यों घट रहा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार? पाकिस्तान का फ‍िर बढ़ा

India Foreign Exchange: 27 सितंबर को देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर ऑल टाइम हाई 704.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. यह घटकर जब 652.87 अरब डॉलर रह गया तो इसमें प‍िछले ढाई महीने के दौरान 150 अरब डॉलर की ग‍िरावट देखी जा रही है. 

150 अबर डॉलर की ग‍िरावट, लगातार क्‍यों घट रहा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार? पाकिस्तान का फ‍िर बढ़ा

Foreign Exchange Reserve: देश के व‍िदेशी मुद्रा भंडार में लगातार ग‍िरावट देखने को म‍िल रही है. दूसरी तरफ पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान का व‍िदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है. प‍िछले करीब ढाई महीने के दौरान एक हफ्ते (29 नवंबर) को छोड़कर हर सप्‍ताह देश के व‍िदेशी मुद्रा भंडार में ग‍िरावट आ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 दिसंबर को खत्‍म हुए हफ्ते में 1.98 अरब डॉलर घटकर 652.87 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले हफ्ते इसमें 3.23 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई थी और यह घटकर 654.85 अरब डॉलर पर आ गया था.

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट

पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट आ रही है. र‍िवैल्‍यूएशन होने के साथ रुपये में उतार-चढ़ाव कम करने के लिए आरबीआई (RBI) की तरफ से विदेशी मुद्रा बाजार में किये गए हस्तक्षेप को इसकी वजह माना जा रहा है. दूसरी तरफ पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Pakistan Foreign Exchange Reserve) में इस हफ्ते भी बढ़ोतरी द‍िखाई दी. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में व‍िदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) अहम हिस्सा होता है.

ढाई महीने में 150 अरब डॉलर नीचे आया
इससे पहले 27 सितंबर को देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर ऑल टाइम हाई 704.88 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. यह घटकर जब 652.87 अरब डॉलर रह गया तो इसमें प‍िछले ढाई महीने के दौरान 150 अरब डॉलर की ग‍िरावट देखी जा रही है. रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 13 दिसंबर को खत्‍म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली फॉरेन करेंसी एसेट 3.04 अरब डॉलर घटकर 562.57 अरब डॉलर रहीं.

आईएमएफ के पास आरक्षित भंडार 4.24 अरब डॉलर रहा
डॉलर के बारे में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का असर शामिल होता है. समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.12 अरब डॉलर बढ़कर 68.05 अरब डॉलर हो गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.5 करोड़ डॉलर घटकर 17.99 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 2.7 करोड़ डॉलर घटकर 4.24 अरब डॉलर रहा.

पाक‍िस्‍तान का मुद्रा भंडार बढ़ा
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को विदेशी मुद्रा की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा था. हालांकि, 6 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुए सप्ताह में इस भंडार में थोड़ी सी कमी देखी गई थी. लेकिन, 13 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुए सप्ताह में यह फिर से बढ़ गया और अब पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 16.632 मिलियन डॉलर हो गया है. 

Trending news