नहीं थम रही कांग्रेस की अंतर्कलह, अब पार्टी नेता ने कमलनाथ पर ही उठाए सवाल
होशंगाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने सोनिया गांधी, मुकुल वासनिक और कमलनाथ को पत्र लिखकर मानक अग्रवाल के निष्कासन की मांग की है.
होशंगाबादः मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव नजदीक हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. अब पार्टी के एक नेता ने प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर ही सवाल उठा दिए हैं. वहीं बाबूलाल चौरसिया को भी पार्टी में शामिल करने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्वालियर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की.
मानक अग्रवाल ने उठाए सवाल
दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल ने एक ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में मानक अग्रवाल ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि "कमलनाथ जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह गोडसे की विचारधारा के साथ हैं या गांधी जी की विचारधारा के साथ. जिस तरीके से उन्होंने अंबानी और अडानी की तारीफ पिछले दिनों की है, उससे यह स्पष्ट होता है कि वह हमेशा पार्टी की विचारधारा के विपरीत चले हैं."
राजपूत और तोमर के साथ झूले में बैठ 40 फीट ऊंपर पहुंचे सिंधिया, बोले- शानदार लग रहा मेरा मेला
उठी निष्कासन की मांग
मानक अग्रवाल के इस ट्वीट पर पार्टी के कई नेता बुरी तरह से नाराज हैं. यही वजह है कि होशंगाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने सोनिया गांधी, मुकुल वासनिक और कमलनाथ को पत्र लिखकर मानक अग्रवाल के निष्कासन की मांग की है. पत्र में मानक अग्रवाल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं मानक अग्रवाल को भाजपा का एजेंट बताया गया है. सत्येंद्र फौजदार ने मानक अग्रवाल पर पहले के विधानसभा प्रत्याशियों और प्रदेश अध्यक्षों का विरोध करने का भी आरोप लगाया है.
बाबूलाल चौरसिया भी झेल रहे विरोध
बीते दिनों ही कमलनाथ की मौजूदगी में हिंदू महासभा के पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की थी. बाबूलाल चौरसिया गोडसे समर्थक रहे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस में बाबूलाल चौरसिया का विरोध हो रहा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने भी ट्वीट कर बाबूलाल चौरसिया को पार्टी में शामिल किए जाने का विरोध किया था. जिस पर कांग्रेस नेता प्रवीण पाठक ने अरुण यादव पर ही निशाना साध लिया था.
कोरोना के कारण बदला RSS के पथ संचलन का स्वरूप, भोपाल में सिंधिया समर्थकों ने किया कदमताल
अब ग्वालियर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता बाबूलाल चौरसिया का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान अरुण यादव के समर्थकों ने गोडसे मुर्दाबाद और महात्मा गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. अरुण यादव के समर्थक बोले "प्रवीण पाठक की जितनी उम्र है, उतना अरुण यादव का राजनीतिक अनुभव है". विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि "कांग्रेस का सच्चा कार्यकर्ता इन गोडसे के पुजारियों को पार्टी में बर्दाश्त नहीं करेगा और इस कारण कांग्रेस को विघटन का सामना करना पड़ सकता है."