यह मेला हमेशा से ही सिंधिया राज घराने की आन-बान और शान माना जाता रहा है. इस मेले का नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता ''श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला'' रखा गया है.
Trending Photos
ग्वालियर: भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार रात ग्वालियर व्यापार मेले में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने झूले का लुत्फ उठाया. सिंधिया झूले में बैठकर 40 फीट की ऊंचाई पर पहुंचे फिर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ग्वालियर मेले की भव्यता देख ज्योतिरादित्य सिंधिया बोल उठे, वाह! क्या लग रहा है मेरा मेला, शानदार. आपको बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेला सिंधिया के पूर्वजों की देन है.
भारत सरकार किसानों से चर्चा करने के लिए तैयार थी, तैयार है, तैयार रहेगी: नरेंद्र सिंह तोमर
यह मेला हमेशा से ही सिंधिया राज घराने की आन-बान और शान माना जाता रहा है. इस मेले का नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता ''श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला'' रखा गया है. ऐसी कहानियां प्रचलित हैं कि 100 वर्ष पुराने इस मेले में सिंधिया राज घराने के महाराज भेष बदलकर पहुंचते थे. भेष बदलने का कारण यही होता था कि कोई उन्हें पहचान न ले, साथ ही वह मेला की कमियों को खुद देख और समझकर उन्हें दूर कर सकें.
ग्वालियर व्यापार मेले में व्यवसायियों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी। इस दौरान झूलने का लुत्फ भी उठाया। pic.twitter.com/lFjnTjVNyI
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 28, 2021
MP Board Exam 2021: 10वीं/12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र जानें एग्जाम से जुड़ी 5 बड़ी बातें
सिंधिया ने फेडरेशन हॉल में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उनके साथ परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद थे. इसके बाद ज्योतिरादित्य मेले में भ्रमण करने निकले. उन्होंने मेले में सैलानियों को बिना मास्क देखा तो उन्हें समझाइश दी और कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है.
बंगाल में गरजे CM शिवराज- TMC का मतलब 'तोड़ो, मारो, काटो' पार्टी, 2 मई को दीदी तो गई
ज्योतिरादित्य सिंधिया मेले में लगी दुकानों पर पहुंचे. यहां व्यापारियों सेउनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की. साथ ही उनको अच्छे कारोबार का भरोसा दिलाया. व्यापारियों से बात करने के बाद वह झूला सेक्टर में पहुंचे. गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ झूले में बैठकर ऊंचाई पर पहुंचे और मेले का आनंद उठाया. उन्होंने कहा कि इस मेले में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मुंबई तक के व्यापारी आए हैं. यह इस मेला की भव्यता है.
WATCH LIVE TV