धार: मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर काम तेज कर दिया है. अक्सर गुटबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाली कांग्रेस में अनुशासन की कमी भी है. इस बात को खुद मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके अरुण यादव ने स्वीकार किया है. उन्होंने यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अनुशासन सीखने की सलाह दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुण यादव धार के मोहनखेड़ा में आयोजित युवा कांग्रेस के तीन दिवसीय राजनीतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खासकर यूथ कांग्रेस में अनुशासन की कमी है. इसलिए हम सबको अनुशासन सीखकर उसमें रहना होगा. 


कांग्रेस का प्रशिक्षण पर फोकस
दरअसल, मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस के चुनाव के बाद अब कार्यकर्ताओं को पार्टी से सिद्धांत और भविष्य की रणनीति से रूबरू कराया जा रहा है. इसलिए कांग्रेस अब प्रशिक्षण पर फोकस कर रही है. इसी क्रम में धार जिले के मोहनखेड़ा में 10,11 और 12 जनवरी को युवा कांग्रेस का ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है. इस कैंप के तहत इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संगठन व कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: हिंदू महासभा ने किया नाथूराम गोडसे की 'ज्ञान शाला' का शुभारंभ, खड़ा हुआ सियासी विवाद


पार्टी के वरिष्ठ नेता दे रहे टिप्स
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अलग-अलग दिन कार्यक्रम में शामिल होकर युवा कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधियों को भविष्य की राजनीति के बारे में बता रहे हैं. इसी क्रम में अरुण यादव आज यहां पहुंचे थे. इस ट्रेनिंग कैंप में शामिल होने वाले सभी नेता मैदान में टेंट लगाकर वहीं छोटे-छोटे शिविर में रुके हुए हैं. 


ट्रेनिंग कैंप में क्या सिखाया जा रहा


  • बेहतर नेता बनने के गुर

  • युवा नेता से जननेता बनने के लिए क्या-क्या जरुरी है.

  • राष्ट्रीय संगठन को युवा मोर्चा से क्या अपेक्षाएं हैं.

  • जनता की सेवा कर उनके बीच में कैसे बनाएं विश्वास का रिश्ता. 

  • कांग्रेस की रीति-नीति और सिद्धांत.

  • कांग्रेस की आजादी से लेकर अब तक की यात्रा.

  • कांग्रेस के प्रमुख नेता और उनका योगदान.

  • संगठन को मजबूत बनाने और लोगों को जोड़ने के टिप्स.


ये भी पढ़ें: MP Police Constable 2021: गृहमंत्री की सफाई; 4200 पदों पर भर्ती परीक्षा स्थगित नहीं, जल्द शुरू होंगे आवेदन


ये भी पढ़ें: बेटी की पढ़ाई और शादी का खर्च उठाएगी शिवराज सरकार, बस आपको करना होगा ये काम


WATCH LIVE TV