आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 4200 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी से शुरू होने थे. लेकिन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया स्थगित होने की जानकारी दी थी.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 4200 पदों पर होने वाली भर्तियों को निरस्त नहीं किया गया है. इस संबंध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि 4200 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा मार्च में निर्धारित समय पर ही होगी. जल्द ही आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण प्रमाणपत्र अपलोड नहीं हो पा रहे हैं, इसलिए इसे ठीक कर प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जाएगा.
Video: जब खतरनाक तेंदुए पर टूट पड़े गली के कुत्ते, 10 Min में ही कर दिया उसका काम तमाम
एमपीपीईबी ने दी स्थगित होने की जानकारी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 4200 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी से शुरू होने थे. लेकिन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया स्थगित होने की जानकारी दी थी.
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के इस फैसले से युवाओं में काफी आक्रोश है. क्योंकि इससे पहले आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होनी थी. लेकिन तब बोर्ड ने रूलबुक तैयार नहीं होने का बहाना देकर रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ा दिया था.
कार में बड़ी चालाकी से छिपाकर रखा था हथियारों का जखीरा, देखें हैरान करने वाला VIDEO
विभाग की ओर से कहा गया है कि मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. यह फैसला ऑनलाइन आवेदनों में EWS, 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा नहीं होने के चलते लिया गया है. जल्द ही इसमें सुधार कर आवेदन प्रक्रिया को बहाल किया जाएगा.
SBI SCO Recruitment 2020: 489 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें आवेदन @sbi.co.in
WATCH LIVE TV-