भोपाल: कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाया है कि ये दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी को लेकर की अगई अपील का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वी​डी शर्मा ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया है और इन दोनों को 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीन में रहना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से मास्क पहनने की, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की और भीड़ नहीं करने की अपील कर रहे हैं और देश की जनता कोरोना के प्रोटोकॉल व गाइडलाइन का निरंतर पालन कर रही है, वहीं मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता निरंतर प्रधानमंत्री की इस अपील का मजाक उड़ा रहे हैं.'


भाजपा नेता प्रेम चंद गुड्डू ने दिखाए बागी तेवर, उपचुनाव से पहले दिए कांग्रेस में वापसी के संकेत


सलूजा ने कहा, 'भाजपा कार्यालय में उपचुनाव जीतने के लिए सांवेर के कुछ कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल कराया गया. ये सभी नेता मध्य प्रदेश के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट जिले इंदौर से दूसरे सबसे बड़े हॉट स्पॉट भोपाल गए.'


शिवराज सिंह और वी​डी शर्मा को क्वॉरंटीन करना चाहिए
उन्होंने कहा, 'भोपाल के भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने बगैर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए इनके गले में भाजपा के दुपट्टे डाले. इस दौरान किसी के भी मुंह पर मास्क नहीं लगा हुआ था. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को 14 दिन के लिए क्वॉरंटीन कर देना चाहिए. क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है.'


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी दिलाई जा सकती थी सदस्यता
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि इस महामारी में क्या इन नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग या डिजिटल तकनीक से भाजपा की सदस्यता नहीं दिलाई जा सकती थी? क्या कारण है कि एक रेड हॉट स्पॉट जिले से दूसरे रेड हॉट स्पॉट जिले में इन्हें बुलाया गया? भाजपा कार्यालय में भीड़ लगाई गई? क्या इन सब लोगों की पहले कोरोना की जांच कराई गई?


इंदौर पुलिस ने अपनाया सख्त कदम, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को ऐसे सिखा रही सबक


क्या कोरोना के सारे नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं?
नरेंद्र सलूजा ने कहा, 'कांग्रेस को सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इन नेताओं की इंदौर से भोपाल यात्रा के लिए प्रशासन की ओर से कोई पास भी जारी नहीं हुआ था. ये लोग एक वाहन में निर्धारित 3 की संख्या का उल्लंघन कर भोपाल पहुंचे. इसके लिए इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. कोरोना के सारे नियम व प्रोटोकॉल का पालन करना क्या सिर्फ जनता के लिए आवश्यक हैं?'


WATCH LIVE TV