भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात कही थी. सीएम ने कहा था कि जब लड़कों के शादी की उम्र 21 साल हो सकती है तो लड़कियों की शादी की उम्र भी 21 साल होनी चाहिए! सीएम शिवराज ने इस मुद्दे पर बहस करने की बात भी कही थी. लेकिन सीएम के इस बयान पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने एक विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल सही होती है, क्योंकि लड़कियां 15 साल की उम्र में प्रजनन योग्य हो जाती हैं. सज्जन सिंह वर्मा के इस बायन पर सियासत गर्माती दिख रही है. बीजेपी ने इस मामले में पलटवार भी किया है. इस मामले में नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने भी सज्जन सिंह वर्मा को नोटिस भेजा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCPCR ने भेजा नोटिस 
वही इस मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी नोटिस जारी किया है. सज्जन सिंह वर्मा के बयान को राष्ट्रीय बाल आयोग ने आईपीसी की धारा 505 का उलंघन माना है. जिसके चलते उन्हें नोटिस भेजकर इस मामले में दो दिन के अंदर जवाब देना होगा. 



 


सीएम शिवराज कोई वैज्ञानिक नहीं हैं: सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 'सीएम शिवराज सिंह चौहान कोई वैज्ञानिक नहीं है. प्रदेश में 13 साल की बच्चियों को बचा नहीं पा रहे हैं और  21 साल में शादी की वकालत कर रहे हैं!' पूर्व मंत्री ने कहा कि 'मध्य प्रदेश में लगातार महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने में यह सरकार फेल साबित हो रही है. 18 साल में लड़कियों की शादी होना सही है. क्योंकि डॉक्टर खुद यह बताता है कि लड़कियां 15 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं, इसलिए लड़कियों की शादी की के लिए 18 साल की उम्र सही है'.


ये भी पढ़ेंः शिवराज सरकार का फैसला, बिल्डर नहीं ले पाएंगे प्राइवेट आर्किटेक्ट से परमिशन, जानिए वजह


बीजेपी का पलटवार
सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर बीजेपी की महिला प्रवक्ता राजो मालवीय ने पलटवार करते हुए कहा कि उनका यह बयान निंदनीय है, क्योंकि वे सज्जन सिंह नहीं दुर्जन सिंह हैं. राजो मालवीय ने कहा कि सज्जन सिंह वर्मा ने मातृशक्ति का अपमान किया है. उनका यह बयान बहन-बेटियों के प्रति उनकी सोच को बता रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो सज्जन सिंह वर्मा के बयान से सहमत हैं क्या ?


सीएम शिवराज ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की कही थी बात
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजधानी भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने की बात कही थी. सीएम ने कहा था कि अब समय आ गया है जब इस मुद्दे पर बहस होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब समाज को लड़कियों के प्रति अपनी सोच बदलनी चाहिए. लड़कियों की शादी भी 21 साल होनी चाहिए इसलिए इस पर विचार हो. लेकिन इस बीच अब सज्जन सिंह वर्मा के बयान से यह मामला गर्माता दिख रहा है.


ये भी पढ़ेंः बीमा की रकम पाने के लिए युवक ने रची हैरान करने वाली साजिश, पुलिस को भी लपेटा, फिर ऐसे खुला राज..


सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त, प्रभु राम को बताया मुस्लिम समाज के भी आराध्य


WATCH LIVE TV