बीमा की रकम पाने के लिए युवक ने रची हैरान करने वाली साजिश, पुलिस को भी लपेटा, फिर ऐसे खुला राज..
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh827299

बीमा की रकम पाने के लिए युवक ने रची हैरान करने वाली साजिश, पुलिस को भी लपेटा, फिर ऐसे खुला राज..

रतलाम शहर के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद अमीर शेख ने अपनी कार की किश्ते जमा नहीं की थी. जिसके बाद युवक ने एक प्लान बनाया. उसने अपनी कार एक साहूकार के पास गिरवी रख दी और जीआरपी पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया कि उसकी गाड़ी चोरी हो गई है.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

चंद्रशेखर सोलंकी/रतलामः चोरी ऊपर से सीना जोरी, यह कहावत तो आपने खूब सुनी होगी. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से. जहां एक बदमाश ने अपनी कार को गिरवी रखकर पुलिस में चोरी की झूठी शिकायत दर्ज करा दी. खास बात यह है कि जब पुलिस ने एफआईआर (FIR)दर्ज नहीं की तो युवक ने उल्टा पुलिस के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की और युवक को गिरफ्तार किया.

यह है पूरा मामला
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रतलाम शहर के रेलवे कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद अमीर शेख ने अपनी कार की किश्ते जमा नहीं की थी. जिसके बाद युवक ने एक प्लान बनाया. उसने अपनी कार एक साहूकार के पास गिरवी रख दी और जीआरपी पुलिस थाने में यह शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया कि उसकी गाड़ी चोरी हो गई है. लेकिन पुलिस को इस पूरे मामले में कुछ संदेह हुआ जिसके चलते जीआरपी पुलिस ने युवक की शिकायत दर्ज नहीं की.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! MP में 1 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, सरकार करने जा रही यह काम

नहीं मिले कोई साक्ष्य
पुलिस ने बताया कि रेलवे कॉलोनी निवासी मोहम्मद आमिर शेख ने 30 अगस्त 2020 को  रेलवे जीआरपी चौकी पर अपने चार पहिया वाहन तूफान गाड़ी के चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. युवक ने बताया कि उसकी गाड़ी चोरी हो गई. उस वक्त बारिश हो रही थी. पुलिस जब युवक के बताए पते पर पहुंची तो वहां पर बारिश होने के बाद भी गाड़ी के पहियों के निशान नहीं मिले. इसके अलावा युवक ने चोरी का जो पूरा घटनाक्रम बताया पुलिस को उस पर भी संदेह हुआ. जिससे पुलिस ने मामले में सीधे एफआईआर दर्ज न करने के बजाए जांच करने की बात कही.

पुलिस के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करा दी शिकायत
जब पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज नहीं की तो युवक ने पुलिस पर कारवाई न करने का आरोप लगा दिया.  मोहम्मद अमीर शेख ने रेलवे जीआरपी पुलिस की शिकायत सीएम हेल्प लाइन में कर दी. इतना ही नहीं युवक ने रतलाम जिले के एसपी को एक आवेदन देकर जीआरपी पुलिस पर शिकायत दर्ज न करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ेंः सब्जी बेचते हुए बच्चा कर रहा था पढ़ाई, जज्बा देख IAS ने लिखी चंद लाइनें, पढ़े उनका TWEET

इस तरह हुआ मामले का खुलासा
दरअसल युवक ने जीआरपी पुलिस को वाहन चोरी की जो कहानी बताई वह कुछ और थी. जबकि एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में चोरी की कहानी कुछ और थी. लिहाजा पुलिस का शक और बढ़ गया.  पूरे मामले में जीआरपी पुलिस ने चोरी की तफ्तीश के लिए युवक के बताए गए स्थान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आस पड़ोस व अन्य लोगों से भी मामले में पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया.

बीमा का पैसा पाने के लिए रचा था पूरा प्लान
रतलाम के जीआरपी चौकी प्रभारी आरपी नागर ने बताया कि युवक ने वाहन का बीमा क्लेम पाने के लिए यह पूरी कहानी रची थी. आरोपी अमीर शेख ने खुद अपने वाहन को  इंदौर में एक व्यक्ति के पास  गिरवी रख दिया था और रतलाम में चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पुलिस पर दवाब बनाने की कोशिश शुरू कर दी. ताकि चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने से बीमा की राशि के लिए क्लेम कर सके. लेकिन वह अपने ही बिछाए जाल में खुद फंस गया. फिलहाल युवक के खिलाफ झूठी शिकायत व पुलिस को गुमराह करने की धाराओं को तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः 'फीस नहीं तो छात्रों को ना प्रमोशन और ना टीसी', बैतूल में निजी स्कूलों का बड़ा फैसला

ये भी देखेंः लद्दाख में जमकर हो रही बर्फबारी, देखें VIDEO

WATCH LIVE TV

Trending news