मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने खोले पत्ते, प्रेमचंद गुड्डू, सुनील शर्मा समेत 15 उम्मीदवारों की सूची जारी
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी का मुकाबला करने के लिए 15 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों को मैदान पर उतार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविंद्र सिंह तोमर, सत्य प्रकाश समेत 15 दिग्गजों के नाम पर मुहर लगा दी है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी का मुकाबला करने के लिए 15 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों को मैदान पर उतार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविंद्र सिंह तोमर, सत्य प्रकाश समेत 15 दिग्गजों के नाम पर मुहर लगा दी है. सोनिया से हरी झंडी मिलने के बाद कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी.
ये हैं कांग्रेस के प्रत्याशी
-मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर
-अंबाह सीट से सत्य प्रकाश
-गोहद सीट से मेवाराम जाटव
-ग्वालियर से सुनील शर्मा
-डबरा से सुरेश राजे
- करैरा सीट से प्रागी लाल जाटव
भांडेर से फूल सिंह बरैया
-बमोरी से कहैन्या लाल
-अशोक नगर से आशा दोहरे
-अनुपपूर से विश्वनाथ
-सांची से मदन लाल चौधरी
-आगर से विपिन वानखेड़े
-हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल
-नेपानगर से राम किश्न
-सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू
कांग्रेस से पहले बीएसपी ने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीएसपी ने जौरा सीट से पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाहा को टिकट दिया है.वहीं मुरैना से रामप्रकाश राजौरिया, अंबाह से भानुप्रताप सिंह सखवार, मेहगांव से योगेश मेघसिंह नरवरिया, गोहद से जसवंत पटवारी, डबरा से संतोष गौड़, पोहरी से कैलाश कुशवाह, करेरा से राजेंद्र जाटव को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें: MP उपचुनाव : BSP ने ग्वालियर-चंबल की 8 सीटों पर खोले पत्ते, 'हाथ' का खेल बिगाड़ सकता है 'हाथी'
चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कसी कमर
विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही तैयारी भी शुरू कर दी है. भाजपा अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए लोगों का मन टटोलने के साथ-साथ जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाने की योजना पर काम कर रही है.
WATCH LIVE TV: