नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है. वह बीते कुछ समय से बीमार थे. मोतीलाल वोरा का दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में इलाज चल रहा था. वहीं उनका निधन हुआ. 20 दिसंबर 1928 को राजस्थान के नागौर में मोतीलाल वोरा का जन्म हुआ था. इसके बाद इनका परिवार मध्य प्रदेश आ गया था. मोतीलाल वोरा ने रायपुर और कोलकाता से अपनी पढ़ाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोहरा ने अपने राजनीतिक जीवन में कांग्रेस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दीं. बतौर पत्रकार अपना करियर शुरू करने वाले मोतीलाल वोरा ने बाद के सालों में राजनीति का रुख किया. सबसे पहले वह प्रजा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और दुर्ग में पार्षद का चुनाव लड़े. इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए. 


शिवराज सरकार ने 9 महीने में 17वीं बार लिया कर्ज, जनता की जेब पर पड़ सकता है सीधा असर


मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश की राजनीति में खासे सक्रिय रहे और राज्य के सीएम का पद भी संभाला था. साल 1970 में उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव जीता था. अर्जुन सिंह की एमपी सरकार में वह उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे.  


मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के राज्यपाल,केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य के साथ-साथ लम्बे समय तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रहे.


वोरा ने साल 2000 से 2018 तक पूरे 18 साल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे. वोरा के बाद कांग्रेस ने अहमद पटेल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी थी. अहमद पटेल का बीते माह नवंबर में निधन हो गया था. 


वहीं मोतीलाल वोरा के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है. राहुल गांधी ने लिखा कि "वोरा जी एक सच्चे कांग्रेसी थे और एक अच्छे इंसान थे. हम उन्हें बहुत मिस करेंगे. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्यार."


नए साल पर खुलेंगे यूनिवर्सिटी और कॉलेज? कुलपतियों ने सौंपी रिपोर्ट


WATCH LIVE TV