रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना ब्लास्ट, एक साथ सामने आए 41 पॉजिटिव मामले
जानकारी के मुताबिक इस जेल में इस वक्त करीब 3000 कैदी हैं. जो जेल की क्षमता से अधिक हैं. सेंट्रल जेल में इसके पहले भी बुधवार को 16 कैदी पॉजिटिव आ चुके हैं. सूत्रों की माने तो जेल में अब तक 50 से अधिक कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
रायपुर: रायपुर सेंट्रल जेल में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है. हजारों कैदियों से फुल इस जेल में एक साथ 41 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें 39 कैदियों के साथ-साथ 2 ट्रेनी जेलर भी संक्रमित होने की बात सामने आ रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पायी है.
जानकारी के मुताबिक इस जेल में इस वक्त करीब 3000 कैदी हैं. जो जेल की क्षमता से अधिक हैं. सेंट्रल जेल में इसके पहले भी बुधवार को 16 कैदी पॉजिटिव आ चुके हैं. सूत्रों की माने तो जेल में अब तक 50 से अधिक कैदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढें-जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू कोविड-19 कियोस्क, यात्रा हुई सुरक्षित
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही जेल परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.
Watch LIVE TV-