भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार को रोकने के लिए लाख कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन ये महामारी कम होने की बजाय रिकॉर्ड तोड़ रही है. शुक्रवार को भी 16 सौ से ज्यादा नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,प्रदेश में 1658 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 70244 पहुंच गया है. प्रदेश मे एक्टिव केस की संख्या 15474 है. प्रदेश में 1042 कोरोना मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 53257 लोग महामारी से जंग जीत चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को कोरोना वायरस की वजह से 30 लोगों की जान गई है. इंदौर में 5, भोपाल में 4, ग्वालियर में 3, जबलपुर में 3, खरगौन-छतरपुर में 2-2 मौतें हुई हैं. महामारी के कारण अब तक  1513 लोग अपना दम तोड़ चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 411 मौत इंदौर में हुई हैं. भोपाल में 300, उज्जैन में 80, सागर में 58, जबलपुर में 91, ग्वालियर में 61, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 23 एवं खरगोन में 30 लोग काल के गाल में समाएं हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.


ये भी पढ़ें : 5 महीने बाद सड़कों पर निजी बसें भरेंगी रफ्तार, 70 करोड़ का टैक्स माफ करेगी शिवराज सरकार


देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है, यहां 279 संक्रमित मिले हैं, वहीं इंदौर के बाद सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल में मिले हैं. यहां 209 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.ग्वालियर में 193, जबलपुर में 170, खरगौन में 67, बड़वानी में 38, धार और बालाघाट में 36-36 मरीज सामने आए हैं. 


WATCH LIVE TV: