सिगरेट और पान मसाला ही क्यों चुराती थी ये गैंग, पुलिस ने पकड़ने के लिए रात में बिछाया ये जाल
Madhya Pradesh News: जबलपुर में एक ऐसी चोर गैंग पकड़ी गई है, जो सिर्फ दुकाने से पान मसाना और सिगरेट चुराती थी. पुलिस ने कई शिकायतों के बाद रात को जाल बिछाकर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पकड़ने के बाद बड़ा खुलासा किया.
MP News: जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने एक ऐसी चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो की दुकानों से पान मसाला महंगी सिगरेट चुराता था. इस ग्रुप में शब्बीर मंसूरी शहनाज मोहम्मद इरफान शामिल हैं. यह लोग चोरी की गैंग बनाकर वारदातों का अंजाम देते थे. यह केवल महंगे पान मसाला और सिगरेट की चोरी किया करते थे. आरोपियों ने बताया कि यह माल आसानी से बाजार में बिक जाता है और व्यापारी भी पूछताछ नहीं करते. लिहाजा चोरों की निगाह में यही एक सॉफ्ट टारगेट था.
ये भी पढ़ें- चिता पर रखे महिला के शव को आया पसीना, श्मशान में फैली सनसनी, सीधे पहुंचे हॉस्पिटल
गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे का कहना है कि कई इलाकों में लगातार पान मसाला सिगरेट तंबाकू जैसे सामानों की चोरी के मामले सामने आ रहे थे. हाल ही में शाही नाका के किराना व्यापारी पुष्प कुमार जैन के यहां से भी महंगी सिगरेट और पान मसाले चोरी हुए थे, जिसके बाद से पुलिस ने रात में निगरानी की जिसके बाद गिरोह हाथ में आया है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
महिला पर मिले 5 लाख रुपये
इधर, जबलपुर जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर 2 से एक महिला को अभीरक्षा में लेते हुए से ₹5लाख बरामद किए हैं. महिला धनवंत्री नगर के पास परसवाड़ा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है, जो कि रुपए लेकर मुंबई जा रही थी .महिला के पास से रुपए से संबंधित किसी प्रकार की दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिसके चलते रुपए जब्त कर जीआरपी पुलिस अब पता लग रही है कि महिला इतने रुपए लेकर मुंबई क्यों जा रही थी. महिला ने पूछताछ में बताया कि वह प्राइवेट जॉब करती है जीआरपी पुलिस का कहना है कि महिला को नोटिस का छोड़ दिया गया है. जल्दी पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!