Gwalior News: ग्वालियर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री गिरराज सिंह के नाम पर फर्जी PA बनकर ठगी करने वाले पुष्पेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार किया है. पुष्पेंद्र ने धार्मिक वेशभूषा और प्रभावशाली व्यक्तियों के साथ मुलाकात के फोटो दिखाकर लोगों को ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर ठगा.  मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, एक लाख नकद, कई आधार कार्ड और विभागीय दस्तावेज बरामद किए हैं. पुष्पेंद्र दीक्षित का नाम 2016 में विदेश मंत्रालय में एक बीएसएफ कर्मी के स्थानांतरण के लिए भी चर्चा में था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

50 फीट गहरे कुएं में समा गए मंदिर समेत हनुमान जी, रेस्क्यू कर निकाली गई मूर्ति


MP News: भोपाल में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार, पुलिस ने मामला दर्ज किया


जानिए पूरा मामला?
केंद्रीय मंत्री गिरराज सिंह का फर्जी PA ग्वालियर पुलिस के हाथ लगा. केंद्रीय मंत्री के नाम पर ट्रांसफर पोस्टिंग का झांसा देकर ग्वालियर के डाबरा का पुष्पेंद्र दीक्षित नामक व्यक्ति धार्मिक वेशभूषा पहनकर और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की फोटो दिखाकर लोगों को ठग रहा था. पुष्पेंद्र दीक्षित ने खुद को केंद्रीय मंत्री गिरराज सिंह के निजी सचिव जयकिशन के रूप में पेश किया और कूट रचित दस्तावेज के आधार पर एक सिम का उपयोग कर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की पदस्थापना में हस्तक्षेप किया. निरीक्षक विनय यादव की पदस्थापना शिवपुरी से भिंड और निरीक्षक पंकज त्यागी की पदस्थापना गुना से ग्वालियर करने में वो लगा था.


इससे पहले साल 2016 में भी पुष्पेंद्र दीक्षित ने विदेश मंत्रालय में बीएसएफ कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए षड्यंत्र रचा था. आरोपी के पास से ग्वालियर पुलिस ने पांच मोबाइल, एक लाख रुपये नगद, कई आधार कार्ड और विभिन्न विभागों के लिए बनाए गए दस्तावेज जब्त किए हैं. दोनों टीआई अपने ट्रांसफर के लिए फर्जी PA से विभाग को दबाव डाल रहे थे. बैराड़ शिवपुरी के टीआई विनय यादव और जामनेर गुना के टीआई पंकज त्यागी ने कथित फर्जी PA पुष्पेंद्र दीक्षित से संपर्क साधा था.