Ujjain Crime News: राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन। शहर के नागझिरी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला चैन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. यहां भिंड से पहुंचे चोरों ने न सिर्फ अपने दोस्त को धोखा दिया. बल्कि, उन्होंने महालाक (Baba Mahakal) के दर्शन के बाद अपराध किया. बताया जा रहा है चोर पहले महालाक के दर्शन के लिए गए थे उसके बाद उन्होंने पॉस इलाके में चैन स्नैचिंग (Chain Snatching) की. मामले में पुलिस ने CCTV फूटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकाल के दर्शन के बाद की वारदात
2 तारीख को भिंड से उज्जैन पहुंचे तीन बदमाश दोस्तों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हैरानी वाली बात यह है कि तीनों ने उज्जैन निवासी एक दोस्त से बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने जाने के लिए बाइक मांगी थी. दर्शन कर बदमाश मंदिर से लौटे फिर शहर के सांवेर इंदौर मार्ग स्तिथ एक पॉश कॉलोनी में चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. वारदात सीसीटीवी फूटेज अब सामने आया है.


MP News: KBC में 50 लाख जीत सुर्खियों में आईं तहसीलदार ने दिया इस्तीफा, ये कारण आया सामने


थाना प्रभारी ने की वारदात की पुष्टि
नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम सिंह इवने ने कहा कि वारदात 2 अगस्त देर शाम 06:30 बजे की है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौका मुआयना किया और तत्काल तीनों बदमाशों को फुटेज के आधार पर चिन्हित किया. इसके बाद उन्हें 48 घंटे के अंदर भिंड जाकर धर दबोचा है. बदमाशो से चैन, बाइक जब्त की गई है. उन्हें शनिवार को न्यायालय पेश किया जाएगा. हालांकि, मामले में महिला ने थाने पर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.


कौन है फरयादी महिला
दरअसल यह पूरा घटनाक्रम शहर के सांवेर इंदौर मार्ग स्थित एक शॉपिंग मॉल के पीछे स्थित पॉश कॉलोनी का है. प्रॉपर्टी ब्रोकर गोपाल बैरागी की पत्नी सुगन बाई देर शाम टहल रहीं थी. इसी दौरान बाइक पर आए तीन बदमाश उनके गले से सोने की चेन झपट ले गए थे. पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई है.


Damoh Viral Video: बाढ़ में धराशायी हुआ मंदिर, लेकिन खड़ी रही हनुमान की प्रतिमा