Theft in temples in Vidisha: विदिशा में अब मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहे. चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. विदिशा जिले की ग्यारसपुर तहसील में, रात के समय बांके बिहारी मंदिर पर चोरों ने हमला कर दिया. चोरों ने पुजारी आनंद महाराज की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर लड्डू गोपाल का चांदी का मुकुट और अन्य कीमती सामान चुरा लिया. इसके साथ ही, मां बिजासन मैया के गर्भगृह का ताला भी टूटा हुआ पाया गया. इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वॉड की टीम भी सक्रिय है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों की चोरी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल से इटारसी जा रही मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे, रेलवे की टीम मौके पर


छतरपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी! ईद-उल-मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समुदाय ने नहीं निकाला जुलूस


ग्यारसपुर के बांके बिहारी मंदिर में चोरी
ग्यारसपुर के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पर देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने पुजारी आनंद महाराज की गर्दन पर कुल्हाड़ी रखकर मंदिर की चाबी ली और लड्डू गोपाल का मुकुट चुराकर भाग गए. इसी क्रम में, मानसरोवर घाट स्थित प्रसिद्ध राम जानकी मंदिर, जहां माता जानकी, लक्ष्मण जी और लड्डू गोपाल विराजमान हैं, वहां से भी चोरों ने भगवान हनुमान जी के सिर पर रखे चांदी के मुकुट को चुरा लिया. पहाड़ी पर स्थित मां बिजासन मैया के गर्भगृह का ताला भी टूटा हुआ पाया गया.


पुलिस की कार्रवाई और ग्रामीणों का आक्रोश
पुलिस को सूचना मिलते ही, वे घटनास्थल पर पहुंची और सभी मंदिरों की जांच शुरू कर दी. डॉग स्क्वॉड की टीम भी घटनास्थल पर तैनात की गई है. बांके बिहारी मंदिर के पुजारी आनंद महाराज ने बताया कि उन्होंने तीन चोरों को देखा है. इस चोरी की घटना के बाद मंदिरों के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है. यह ग्यारसपुर में पहली बार हुआ है कि एक साथ इतने मंदिरों में चोरी की घटना घटी है. भगवान के मुकुट की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.


रिपोर्ट: दीपेश शाह (विदिशा)


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!