वैभव शर्मा/इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में देह व्यापर का घिनौना धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. 21 सितंबर को 2 लड़कियों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था. ये रैकेट बांग्लादेशी युवतियों को अवैध तरीके से भारत लाकर उनसे प्रॉस्टिट्यूशन कराया करता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद से लगातार इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. केस की गंभीरता को देखते हुए  DIG हरिनारायण चारी मिश्र ने SIT का गठन किया है, जो इस पूरे मामले की बारीकी से जांच करेगी. इस टीम में 1 ASP और 2 CSP स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. 


DIG के मुताबिक SIT अपनी इन्वेस्टिगेशन के लिए अन्य राज्यों में हुई इस तरह की घटनाओं के तरीकों को समझेगी. अगर जरूरत पड़ी तो सर्चिंग के लिए दूसरे राज्यों में भी जाएगी. 


इस खबर से जुड़ी खबर पढ़ें-बांग्लादेश से युवतियों को लाकर कराया जा रहा था देह व्यापार, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश


विदेश मंत्रालय तक दस्तक
बता दें कि जैसे ही इस केस में बांग्लादेशी युवतियों को बिना पासपोर्ट के भारत लाने की कड़ी जुड़ी, वैसे ही पुलिस ने इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय को दी. अब पुलिस लगातार दूतावास (Embassy)से सम्पर्क बनाये हुए है.


पुलिस का मानना है कि ये केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए. इस पूरे मामले में विदेशी तार जुड़ चुके हैं. रैकेट से जुड़े आरोपी बांग्लादेश या अपने देश न चले जाएं, इसके लिए पुलिस चाहती है कि अदालत में पीड़ित युवतियों के बयान जल्दी दर्ज किए जाएं और जल्द उनके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई हो सके.


आपको बता दें कि 21 सितंबर को पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय देह व्यापार के इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महालक्ष्मी नगर से 13 युवतियों को गिरोह के गैंग से मुक्त करवाया था. साथ ही 10 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. 


Watch LIVE TV-