MP : चुनाव प्रचार करना BJP नेता को पड़ा भारी, जनसंपर्क के दौरान पहना दिया `जूतों का हार`
उज्जैन की विधानसभा सीटों में से एक नागदा खाचरोद पर बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया.
नई दिल्ली/उज्जैन : उज्जैन की विधानसभा सीटों में से एक नागदा खाचरोद सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया. सोमवार को जनसंपर्क के दौरान एक युवक ने बीजेपी नेता को जूतों का हार पहना दिया. यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि शेखावत कुछ समझ पाते उससे पहले युवक उन्हें जूतों का हार पहना चुका था. इस वाकये के बाद शेखावत के समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी.
नागदा खाचरोद की सीट पर दोबारा बीजेपी से चुनाव लड़ रहे विधायक दिलीप शेखावत जनसंपर्क के लिए निकले थे. सोमवार सुबह से लगातार जनसंपर्क कर रहे शेखावत जब शाम होते-होते एक गांव की ओर बढ़े उस दौरान शेखावत ने सोचा भी नहीं था और एक ऐसी घटना उनके साथ हो गई जो शेखावत लोगों का आशीर्वाद मांगने और उनका समर्थन जुटाने के लिए आम लोगों से मिल रहे थे. इस दौरान एक युवक जब उनसे मिलने आया तो उसने दिलीप शेखावत के गले में जूतों की माला डाल दी.
'सांप्रदायिक पार्टी बन गई कांग्रेस अब समाज को बांटने का काम कर रही है': CM शिवराज
यह सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि शेखावत कुछ समझ पाते उससे पहले जूतों की माला उनके गले में डल चुकी थी. माला देखकर शेखावत और उनके समर्थक भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी. हालांकि तक यह पता नहीं चल पाया है कि जूतों की माला पहनाने वाला यह युवक कौन है और कहां का है.