डिंडौरी: तेज रफ्तार बाइक सवार ने 3 मासूम बच्चियों को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल
डिंडौरी पुलिस के मु्ताबिक समनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टोला गांव में शनिवार की दोपहर एक बाइकसवार ने तीन बच्चियों को रौंद दिया. इससे एक बच्ची की मौत हो गई है.
डिंडौरी: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार ने 3 मासूम बच्चियों को रौंद दिया. इससे 5 वर्षीय प्राची नामक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि 2 बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल हुई दोनों बच्चियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
डिंडौरी पुलिस के मु्ताबिक समनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टोला गांव में शनिवार की दोपहर एक बाइकसवार ने तीन बच्चियों को रौंद दिया. इससे एक बच्ची की मौत हो गई है. पुलिस ने कहा कि बाइक की स्पीड बहुत तेज थी, जिसकी वजह से सवार ने नियंत्रण खो दिया और बाइक पैदल जा रही बच्चियों पर चढ़ गई.
MP: कांग्रेस के महाकाल मंदिर के शुद्धिकरण को नरोत्तम मिश्रा ने बताया 'पॉलिटिकल पाखंड'
बाइकसवार को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है. साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है. इसके अलावा बाइक सवार के खिलाफ FIR दर्ज करके जांच की जा रही है.
Watch Live TV-