MP: कांग्रेस के महाकाल मंदिर के शुद्धिकरण को नरोत्तम मिश्रा ने बताया 'पॉलिटिकल पाखंड'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh709496

MP: कांग्रेस के महाकाल मंदिर के शुद्धिकरण को नरोत्तम मिश्रा ने बताया 'पॉलिटिकल पाखंड'

गृह मंत्री ने सीएम शिवराज के ग्वालियर दौरे को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीएम उपचुनाव के लिए नहीं, बल्कि ग्वालियर में कोरोना समीक्षा लिए गए हैं.

सांकेतिक तस्वीर

भोपाल: कांग्रेस के महाकाल मंदिर के शुद्धिकरण को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'पॉलिटिकल पाखंड' बताया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर के पास संत भी जाते हैं और शैतान भी, इसलिए कांग्रेस के ऐसे पाखंड की वजह से कुछ होने वाला नहीं हैं.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन महाकाल मंदिर को आज गंगाजल से शुद्धिकरण किया. कांग्रेस ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे को यहीं से गिरफ्तार किया गया था. इसको लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह ने राज्य सरकार पर योजनाबद्ध तरीके से प्रवेश कराने का आरोप लगाया था.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का शिवराज पर तंज, बोले-सिंधिया और बीजेपी गुटों में घिर गए चौहान

गृह मंत्री ने सीएम शिवराज के ग्वालियर दौरे को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सीएम उपचुनाव के लिए नहीं, बल्कि ग्वालियर में कोरोना समीक्षा लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बाहर से आने वाले कारोबारियों की वजह से बढ़ रही है.

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में अनलॉक शुरू होने के बाद लोग बेपरवाह हो गए हैं और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सावधानी भी नहीं बरत रहे हैं. इसी की वजह से कई जिलों में रविवार को लॉकडाउन किया जाएगा.

MP: मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर संशय बरकरार, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक टली

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में पहले की अपेक्षा गिरावट दर्ज की गई है. इस महामारी से प्रदेश में कल यानि शुक्रवार केवल 4 मौतें ही हुई हैं.

Watch Live TV-

Trending news