इंदौर डबल मर्डरः पुलिसकर्मी और पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या, घर में मिली दोनों की खून से सनी लाश
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि एरोड्रम थाने के रुक्मणि नगर में रहने वाले 15वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की उनके घर में ही गुरुवार सुबह खून से लथपथ लाशें मिलीं.
इंदौरः इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. घटना छोटा बांगड़दा क्षेत्र की है. पति और पत्नी की खून से सनी लाश घर में मिली. सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह पारिवारिक विवाद के चलते हत्या बताई जा रही है. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. अधिक जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
जस्टिस मोहम्मद रफीक होंगे MP हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, संजय यादव इलाहाबाद HC पहुंचे
15वीं बटालियन में तैनात थे कांस्टेबल ज्योति शर्मा
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि एरोड्रम थाने के रुक्मणि नगर में रहने वाले 15वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम की उनके घर में ही गुरुवार सुबह खून से लथपथ लाशें मिलीं. उन्होंने बताया कि मकान दो भाग में है, एक में ज्योति के माता.पिता रहते हैं. जबकि दूसरे भाग में पुलिसकर्मी अपने 18 साल के बेटे और 17 साल की बेटी सहित पत्नी के साथ रहते थे. बेटा पुलिसकर्मी के माता.पिता के साथ घर के दूसरे वाले हिस्से में सो रहा था, जबकि बेटी जिस घर में घटना हुई उसी में मौजूद थी.
किसी को बताना मत, कमलनाथ सरकार गिराने में PM मोदी की थी अहम भूमिका: कैलाश विजयवर्गीय
बेटा सुबह घर पहुंचा तो माता पिता की लाश मिली
एएसपी चौबे के मुताबिक सुबह कांस्टेबल का बेटा जब सोकर उठा और अपने घर पहुंचा तो माता.पिता की खून से सनी लाशें देख चीख उठा. शोर मचाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जिस कमरे में घटना हुई थी उस सील कर दिया और आला आलाधिकारियों को इसके बारे में अवगत कराया. अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि लूट के इरादे से दंपति की हत्या की गई हो. हालांकि, पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है.
WATCH LIVE TV