किसी को बताना मत, कमलनाथ सरकार गिराने में PM मोदी की थी अहम भूमिका: कैलाश विजयवर्गीय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh808660

किसी को बताना मत, कमलनाथ सरकार गिराने में PM मोदी की थी अहम भूमिका: कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है. कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय महासचिव, बीजेपी

इंदौरः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिस पर सियासत तेज हो गई है. विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में अगर किसी की महत्वपूर्ण भूमिका थी तो वो नरेंद्र मोदी की थी.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ''आपको पर्दे के पीछे की बात बता रहा हूं. किसी को मत बताना. ये बात मैंने आज तक किसी को नहीं बताई. पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी.''

ये भी पढ़ें: चंबल घाटी के पैडमैन ब्रदर्स: दो लाख की लागत से बनवाई मशीन, पड़ोसी देशों से भी होने लगी डिमांड

इंदौर में किसान सम्मेलन में विजयवर्गीय ने दिया बयान
दरअसल, कृषि सुधार कानूनों के समर्थन में बीजेपी ने इंदौर में किसान सम्मेलन आयोजित किया था. सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने यह बयान दिया. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनी हुई संवैधानिक सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं. यह खुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं.

सिंधिया के बगावत के बाद गिरी थी कमलनाथ सरकार
बता दें कि बीते मार्च में कमलनाथ को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कारण था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. उनके साथ 22 कांग्रेसी विधायक भी अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में आ गए थे, लिहाजा कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. फिर शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीते महीने 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 19 पर जीत दर्ज कर विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें: हुकुम हुआ तो कृषि कानूनों को समर्थन देने इंदौर से 4 लाख किसान दिल्ली पहुंच जाएंगे: विजयवर्गीय

ये भी पढ़ें: CM शिवराज करेंगे खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, ये कलाकार होंगे शामिल

WATCH LIVE TV

Trending news