रायपुरः भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सीनियर आईएएस अधिकारी बीएल अग्रवाल के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीएल अग्रवाल की 27 करोड़ 86 लाख की संपत्ति अटैच कर ली है. बता दें कि बीएल अग्रवाल इन दिनों जेल में हैं. बीती 9 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएल अग्रवाल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत भ्रष्टाचार की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. जांच में खुलासा हुआ था कि बीएल अग्रवाल ने रायपुर के पास खरोरा गांव में 400 ग्रामीणों के नाम से खाते खोल रखे थे. भ्रष्टाचार का पैसा इन्हीं अकाउंट में जमा कराया गया था.


12 हजार महीना कमाने वाला पंचायत सचिव निकला करोड़पति, छापे में कई मकान, प्लॉट और सोने-चांदी के आभूषण मिले


जांच में ये भी पता चला कि बीएल अग्रवाल ने अपने भाई के जरिए कई शेल कंपनियां बना रखी थीं, जिनके जरिए फर्जीवाड़ा किया जाता था. अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई ने 2005-06 के स्वास्थ्य घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया गया था. 


जांच में यह भी पता चला कि बीएल अग्रवाल ने नोटबंदी के दौरान हवाला के जरिए बड़ी तादाद में पुराने नोट खपाए थे. नोटबंदी के दौरान आरोपी अधिकारी द्वारा बड़ी मात्रा में ज्वैलरी खरीद भी की गई थी. 


पुलिस टीम पर हमले के जवाब में ईरानी डेरे पर चला बुल्डोजर, भारी पुलिस तैनात


गौरतलब है कि ईडी द्वारा 2017 में भी बीएल अग्रवाल की एक कंपनी की 35 करोड़ रुपए की संपत्ति पहले ही अटैच की जा चुकी है. 


WATCH LIVETV