पुलिस टीम पर हमले के जवाब में ईरानी डेरे पर चला बुल्डोजर, भारी पुलिस तैनात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh794920

पुलिस टीम पर हमले के जवाब में ईरानी डेरे पर चला बुल्डोजर, भारी पुलिस तैनात

जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ यहां कार्यवाही करने के लिए पहुंचा. बैरीकेडिंग लगाकर इलाके में आवाजाही रोकी गयी. फिर एनाउंसमेंट करके बेवजह घूमने वालों पर पाबंदी लगायी गयी.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

भोपाल (संदीप भम्मरकर): पिछले दिनों करोंद ईरानी डेरे में पुलिस 'टीम पर हुए हमले का जवाब प्रशासन और पुलिस की टीम ने आज दिया. रेलवे स्टेशन स्थित 68 साल पुराने ईरानी डेरे पर बुलडोज़र चला दिया गया. पुलिस और प्रशासन की टीम भारी दल-बल के साथ पहुंची और जेसीबी से तोड़ने की कार्यवाही की. प्रशासन ने दो टूक कह दिया कि आज दुकानें टूट रही हैं. बस्ती खाली कर दी जाए, उसे भी जल्द तोड़ा जाएगा. 

पूरी तैयारी के साथ पहुंचा है प्रशासन

जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ यहां कार्यवाही करने के लिए पहुंचा. बैरीकेडिंग लगाकर इलाके में आवाजाही रोकी गयी. फिर एनाउंसमेंट करके बेवजह घूमने वालों पर पाबंदी लगायी गयी. प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी. यहां अश्रूगैस के गोले, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम और वॉटर कैनन व्हीकल भी पहुंचाया गया. 

कई सालों से थे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
बता दें कि ईरानी डेरे द्वारा भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के सामने की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. यह अवैध कब्जा हुसैनी जनकल्याण समिति द्वारा रेलवे स्टेशन के पास की 12 हजार वर्गमीटर जमीन पर किया गया है. शुरुआत में ईरानी डेरे के लोगों और महिलाओं ने बहस करने की कोशिश की. इसके बाद प्रशासन ने समझाया कि आज केवल दुकानें तोड़ी जाएंगी, लेकिन डेरे की बस्ती भी जल्द ज़मीदोंज होगी, लोग अपनी व्यवस्था करके इसे खाली कर दें.

12 हजार महीना कमाने वाला पंचायत सचिव निकला करोड़पति, छापे में कई मकान, प्लॉट और सोने-चांदी के आभूषण मिले

साल 2017 में ही कोर्ट ने इसे अवैध कब्जा बताते हुए इसे हटाने के निर्देश दिए थे. हालांकि अभी तक यह अवैध कब्जा नहीं हटाया गया था. इस जमीन पर ईरानियों द्वारा पिछले कई सालों से कब्जा किया हुआ था और यहां कई दुकानों का निर्माण कर लिया था. अब प्रशासन इन दुकानों पर बुल्डोजर चलाने जा रहा है. 

पुलिस टीम पर हुआ था हमला
हाल ही में ईरानी डेरे में सागर जिले से आयी एक पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था. दरअसल पुलिस टीम एक अपराधी को गिरफ्तार करने ईरानी डेरे पहुंची थी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.

इसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए ईरानी डेरे के अवैध कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराने का फैसला किया है.

Video:डॉक्टर पत्नी का आरोप, पति जबरदस्ती कुबूल करवाना चाहता है इस्लाम

Watch Live TV

  

Trending news