मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज, 15 और 16 को निर्वाचन अधिकारियों की ट्रेनिंग
18 जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग कोरोना गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों को लेकर दी जाएगी.
भोपाल: मध्य प्रदेश की 27 सीटों पर प्रस्तावित उपचुनाव के तारीखों की घोषणा जल्द हो सकती है. इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है. उपचुनाव को लेकर 15 और 16 सितंबर को चुनाव आयोग ट्रेनिंग करा रहा है. 18 जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी ट्रेनिंग दी जाएगी. यह ट्रेनिंग कोरोना गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों को लेकर दी जाएगी.
क्या है तैयारी?
मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 54 हजार फेस शील्ड कवर तो 30 लाख से ज्यादा दस्ताने भी मतदान केंद्रों पर रखवाए जाएंगे. इसके अलावा मास्क, तापमान नापने के लिए थर्मल स्कैनर मशीन, पीपीई किट आदि का इंतजाम चुनाव आयोग करेगा. इसमें करीब 30 करोड़ का अतिरिक्त खर्च होगा.
गोविंद सिंह के मुंह से निकले शब्द पड़े भारी, कांग्रेस बोली-भाजपा के रंग में नहीं रंग पा रहे मंत्री
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो कोरोनाकाल में होने वाले चुनावों को लेकर चुनाव संचालन से जुड़े नए दिशा-निर्देश तय किए हैं. इसके मुताबिक किसी भी मतदान केंद्र में एक हजार से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे. प्रदेश में 1379 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इन 27 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करैरा, पोहरी, बमारी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, मलहरा, अनूपपुर, सांची, आगर, हाटपीपल्या, सुवासरा, मांधाता, नेपानगर, बदनावर, सांवेर.
WATCH LIVE TV