गोविंद सिंह के मुंह से निकले शब्द पड़े भारी, कांग्रेस बोली-भाजपा के रंग में नहीं रंग पा रहे मंत्री
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh747644

गोविंद सिंह के मुंह से निकले शब्द पड़े भारी, कांग्रेस बोली-भाजपा के रंग में नहीं रंग पा रहे मंत्री

सैयद जफर (उपाध्यक्ष, मीडिया विभाग और राज्य प्रवक्ता) ने ट्वीट कर मंत्री की खिल्ली उडाई है. सैयद जफर लिखा, ''क्या मंत्री गोविंद राजपूत भाजपा के रंग में नहीं रंग पा रहे हैं? क्या 30 साल कांग्रेस की राजनीति करने वाले मंत्री भाजपा की रीति नीति को नहीं अपना पा रहे हैं?

सैयद जफर ने ट्वीट कर उड़ाया गोविंद सिंह का मजाक

सागर: कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह ने अपनी अच्छी तरह से किरकिरी करा ली है. उनकी जुबान से निकले शब्द उनके लिए भारी पड़ रहे हैं. सैयद जफर (उपाध्यक्ष, मीडिया विभाग और राज्य प्रवक्ता) ने ट्वीट कर मंत्री की खिल्ली उडाई है. सैयद जफर लिखा, ''क्या मंत्री गोविंद राजपूत भाजपा के रंग में नहीं रंग पा रहे हैं? क्या 30 साल कांग्रेस की राजनीति करने वाले मंत्री भाजपा की रीति नीति को नहीं अपना पा रहे हैं?

आपको बता दें कि सागर में एक सभा के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की जुबान फिसल गई. उन्हें कांग्रेस पर कटाक्ष करना था लेकिन उन्होंने बीजेपी पर ही तंज कस दिया. दरअसल, शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत इंदौर के सांवेर में हुई कमलनाथ की सभा, जिसमें कार्यकर्ता भगवा झंडे लिए हुए थे, पर निशाना साधना चाह रहे थे. लेकिन गलती से वह अपनी ही पार्टी की फजीहत करवा बैठे. 

मंत्री ने कहा, ''पूरे देश में राम नाम की गूंज है. ऐसे में बीजेपी को नकली राम नाम का, भगवा झंडे का धारण करना पड़ रहा है.'' हालांकि उन्होंने जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए पार्टी का नाम सही कर लिया. गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा में रामशिला यात्रा के समापन पर पहुंचे थे. 

Watch LIVE TV-

 

Trending news