भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में आयुष चिकित्सा पद्धिति को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. सरकार ने इसके लिए सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आयुष विंग की स्थापना करने की योजना बनाई है. यही नहीं, इस पद्धिति का अध्ययन करने राज्य का एक दल जर्मनी और चीन जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में आयुष विंग की स्थापना की जाए, क्योंकि आयुष चिकित्सा पद्घति के प्रति आम जनता में रुझान बढ़ा है, लेकिन अपेक्षित विकास न होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.


लाभ नहीं मिल पाया
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "प्रदेश में आयुष चिकित्सा पद्धिति  के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं. इनका समुचित दोहन न होने के कारण प्रदेश को और यहां के नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. वर्तमान में पारंपरिक चिकित्सा पद्धिति में पंचकर्म योग जैसी कई विधाएं हैं, जो मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाने के साथ ही गंभीर बीमारियों का भी निदान करती हैं. इस संबंध में कार्य-योजना तैयार करें और निजी क्षेत्रों को अवसर प्रदान करें."


जर्मनी और हर्बल मेडिसिन
कमलनाथ ने प्रदेश में आयुष पद्धिति में शोध एवं विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विश्व के अग्रणी देशों जैसे होम्योपैथी में जर्मनी और हर्बल मेडिसिन में चीन में अध्ययन के लिए आयुष विभाग का दल भेजने का निर्देश दिया है. यह दल इन देशों में इस चिकित्सा पद्घति में एमओयू की संभावनाओं का भी पता लगाएगा.