MP:आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पेटियां अवैध शराब जब्त की है.
बताया जा रहा है कि आरोपी शातिर तरीके से उज्जैन से शराब लेकर रतलाम ला रहा था. इंडिगो कार कार में उसने शराब की पेटियां छिपा रखी थी. वो पुलिस से बचने के लिए हाईवे से ना होकर ग्रामीण इलाके वाले मार्ग खाचरोद मलवासा से रतलाम में दाखिल हो रहा था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा अवैध शराब के परिवहन की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग की ओर से एक टीम गठित की गई. टीम ने मलवासा में नाकेबंदी कर आरोपी को धर दबोचा.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी के पास से 30 पेटियां शराब जब्त की है. जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है. आपको बता दें कि 26 जनवरी को शराब की बिक्री प्रतिबंधित रहती है. इसीलिए अवैध तरीके से शराब का परिवहन किया जा रहा था.