शहडोल: गैंगस्टर विकास दुबे के मध्य प्रदेश के उज्जैन से पकड़े जाने के बाद से राज्य की पुलिस एक्शन में नजर आ रही है. इलाहाबाद के शातिर बदमाश और पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास गुर्गे मोहम्मद अख्तर को पुलिस ने शुक्रवार को शहडोल के कोनी तिराहे के पास से पकड़ा. मोहम्मद अख्तर के ऊपर इलाहाबाद के अलग-अलग थानों में 12 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले  दर्ज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहडोल पुलिस की पूछताछ में मोहम्मद अख्तर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों जिस तरीके से विकास दुबे की तलाश करते हुए यूपी पुलिस ने एक के बाद एक अपराधियों का एनकाउंटर किया है, उससे घबराकर वह मध्य प्रदेश भाग आया था. मोहम्मद अख्तर शहडोल के कोनी तिराहा इलाके में मोहम्मद रफीक और मोहम्मद सफीक के घर रुका था.


Vikas Dubey Encounter: प्रिंयका गांधी ने पूछा, 'अपराधी का अंत,​ संरक्षण देने वालों का क्या?'


सुहागपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद मोहम्मद अख्तर को यहां से पकड़ा. पुलिस अख्तर से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कहीं मध्य प्रदेश में किसी घटना को अंजाम देने तो नहीं आया था. इस पूरे मामले में शहडोल पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है मोहम्मद अख्तर यूपी से मध्य प्रदेश क्यों आया, कहीं गैंगस्टर विकास दुबे से इसका कोई कनेक्शन तो नहीं है? पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है.


शहडोल एसपी के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे का साला और उसका परिवार शहडोल जिले के बुढ़ार में रहता है. कानपुर शूटआउट मामले में एसटीएफ उसको भी ले गई है. मोहम्मद अख्तर शहडोल में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने यूपी से आया था क्या, इस सारे पहलू को देखते हुए उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद जो भी चीजें निकल कर सामने आएंगी उस  स्थिति को देखते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी.


Vikas Dubey Encounter: SP ने उठाया सवाल, अखिलेश बोले 'कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से


शहडोल एसपी के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे का साला और उसका परिवार शहडोल जिले के बुढ़ार में रहता है. कानपुर शूटआउट मामले में एसटीएफ उसको भी ले गई है. मोहम्मद अख्तर शहडोल में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने यूपी से आया था क्या, इस सारे पहलू को देखते हुए उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद जो भी चीजें निकल कर सामने आएंगी उस  स्थिति को देखते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी.


WATCH LIVE TV