Trending Photos
विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल विकास दुबे की गिरफ्तारी पर भी सरकार से पूछा था कि ये सरेंडर है या गिरफ्तारी? आज हुए एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि ये कार नहीं पलटी बल्कि राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है.
दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 10, 2020
समाजवादी पार्टी के ही नेता आईपी सिंह ने भी एनकाउंटर को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार ने एनकाउंटर के जररिये अपने विधायकों और अधिकारियों को बचा लिया है.
वाह @myogiadityanath जी वाह, बचा लिए अपने दो विधायकों, दो करीबी अधिकारियों समेत अन्य आस्तीन के साँपो को। पर इतना याद रहे, जनता अंधी नहीं है। https://t.co/KZ1VtcMvHY
— I.P. Singh (@IPSinghSp) July 10, 2020
समाजवादी पार्टी ने विकास दुबे के सरेंडर को लेकर भी योगी सरकार को घेरा था और कहा था कि विकास दुबे को ढूंढने में सरकार और पुलिस नाकाम रही. ऐसे में उसने खुद उज्जैन में सरेंडर किया है.
watch live tv