Vikas Dubey Encounter: SP ने उठाया सवाल, अखिलेश बोले 'कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand708886

Vikas Dubey Encounter: SP ने उठाया सवाल, अखिलेश बोले 'कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचाई गई'

विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल विकास दुबे की गिरफ्तारी पर भी सरकार से पूछा था कि ये सरेंडर है या गिरफ्तारी?

अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष)

विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल विकास दुबे की गिरफ्तारी पर भी सरकार से पूछा था कि ये सरेंडर है या गिरफ्तारी? आज हुए एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने कहा है कि ये कार नहीं पलटी बल्कि राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है. 

 

समाजवादी पार्टी के ही नेता आईपी सिंह ने भी एनकाउंटर को सवालों के घेरे में खड़ा किया है. उन्होंने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार ने एनकाउंटर के जररिये अपने विधायकों और अधिकारियों को बचा लिया है. 

 

 

समाजवादी पार्टी ने विकास दुबे के सरेंडर को लेकर भी योगी सरकार को घेरा था और कहा था कि विकास दुबे को ढूंढने में सरकार और पुलिस नाकाम रही. ऐसे में उसने खुद उज्जैन में सरेंडर किया है. 

watch live tv

Trending news