समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं.
Trending Photos
समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मामले पर ट्वीट करते हुए कहा है कि एनकाउंटर के जरिये अपराधी विकास दुबे का तो अंत हो गया लेकिन उसको संरक्षण देने वालों के बारे में क्या होगा?
प्रियंका ने विकास के संरक्षकों पर पूछा सवाल
कांग्रेस महासचिव ने विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर आने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से एक सवाल सरकार के लिए छोड़ा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि, 'अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?'
अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 10, 2020
सुबह कानपुर के भौंती में हुआ एनकाउंटर
दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर यूपी पुलिस ने आज सुबह झांसी से कानपुर के बीच भौंती नाम के इलाके में किया. पुलिस के मुताबिक विकास दुबे गाड़ी से उतरकर भागने की फिराक में था. इस खींचतान में पुलिस की गाड़ी भी पलटी और वो रिवॉल्वर लेकर फायरिंग करने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे मारा गया. घटना सुबह साढ़े 6 बजे के करीब हुई.
WATCH LIVE TV