कैमरा और नियम सब हमारे, महेश्वर में फिल्म शूटिंग की डायरेक्टर होगी `सरकार`
पर्यटन नगरी महेश्वर में शूटिंग के लिए अब प्रशासन ने नयी गाइडलाइन बनाई है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय चल रहे विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया है.
खरगोनः वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय पर मचे विवाद के बाद अब खरगोन जिला प्रशासन ने पर्यटन नगरी महेश्वर में फिल्म शूटिग के लिए नयी गाइडलाइन जारी कर दी हैं. अब महेश्वर में किसी भी फिल्म की शूटिंग सरकारी कैमरे से ही हो पाएगी. इसके लिए भी जिला प्रशासन से परमिशन लेनी होगी. खरगोन जिला प्रशासन ने शासन के निर्देश के बाद यह फैसला लिया है.
फिल्म शूटिंग के दौरान एक निगरानी समिति भी बनेगी
इसके अलावा महेश्वर में होने वाली फिल्मों की शूटिंग के लिए एक निगरानी समिति भी बनायी जाएगी. यह समिति शूटिंग के दौरान निगरानी करेगी. जिला प्रशासन का कहना है कि महेश्वर एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान है. लिहाजा यहां किसी प्रकार का न तो विवाद और न ही पुरातत्व धरोहरों की क्षति हो. इन सभी बातों का ध्यान रखने के लिए ही इस समिति का गठन किया गया है. खरगोन की कलेक्टर अनुग्रहा पी ने बताया कि एक वेब सीरीज पर शासन स्तर पर आपत्ति के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंः छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं देनी होगी बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा
वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय पर हुआ विवाद
पर्यटन नगरी महेश्वर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय की शूटिंग पर्यटन नगरी महेश्वर में हुई थी. जिसके कुछ दृश्यों पर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था. विवाद सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. गृह विभाग की तरफ से कहा गया है कि वेब सीरीज में दिखाए गए दृश्य आपत्तिजनक व धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले हैं. पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि फिल्म के निर्माता निर्देशक पर क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उनका मानना है कि वेब सीरीज एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं. इस पर जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
महेश्वर में कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग
नर्मदा के तट पर बसी पर्यटन नगरी महेश्वर अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में मशहूर है. शानदार पर्यटन स्थल और खूबसूरत लोकेशन के चलते यहां पिछले कुछ सालों में यहां फिल्म शूटिंग की डिमांड बढ़ गयी है. इसलिए बड़े बैनर तक कि फिल्में यहां बनी है. पहले यहां खासगी ट्रस्ट की सम्पत्ति होने से फिल्मों की शूटिंग की परमिशन खासगी ट्रस्ट दिया करता था. जिसमें प्रशासन की भूमिका कम हुआ करती थी. लेकिन खासगी ट्रस्ट का घोटाला सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन के निर्देश पर ही यहां शूटिंग की परमिशन दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः ACHIEVEMENT!! चाय-पान की गुमटी से चलता है घर का खर्चा, झुग्गी में रहता है परिवार, बेटे ने निकाल दिया IIT
ये भी पढ़ेंः पति ने पीना सिखाया फिर खुद छोड़ दी शराब, पत्नी ने कहा छोड़ी तो देना पड़ेगा तलाक, फाइनली तलाक हो गया!
ये भी देखेंः VIDEO: किसानों से पराली खरीदेगी शिवराज सरकार, प्लान तैयार
ये भी देखेंः VIDEO: 11 साल के बच्चे ने लिख दी 100 कविताओं की किताब
WATCH LIVE TV