भोपाल: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार दोपहर अचानक भड़की आग देखते ही देखते अभयारण्य के कोर एरिया तक पहुंच गई. मगधी रेंज के महामन और भद्रशिला में आग पहुंचने की सूचना के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जल्द इस पर काबू पाने की कोशिशें तेज कीं. इसी दौरान जाजागढ़, पनपथा और पतौर में आग लगने की सूचना आ गई. टाइगर रिजर्व प्रबंधन का दावा है कि मंगलवार रात करीब 11.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायकों और उनके परिवार की एक गाड़ी के FASTag का खर्च उठाएगी MP सरकार?


इस बीच आग कई सूखे पेड़ों के ठूंठ तक भड़क रही है उन्हें बुझाने की कोशिश बुधवार दोपहर तक चलती रही. टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है. मगधी रेंज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोर एरिया है. यहां तक आग पहुंचने के बाद बाघ व दूसरे वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात जब जंगल में आग धू-धू कर बांस की झाड़ियों में भड़क रही थी तो हिरन, चीतल व दूसरे वन्य प्राणी इधर से उधर भाग रहे थे.


MP में  इस महीने 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम, चूके तो होगी मुश्किल


बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगी आग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह वन अधिकारियों की बैठक बुलाई. करीब एक घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने आगजनी के कारणों पर बात की और इसे बुझाने को लेकर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल ने सीएम को जानकारी दी कि टाइगर रिजर्व में लगी आग से वन्यजीवों को नुकसान पहुंचने का कोई मामला सामने नहीं आया है. बैठक में वनमंत्री विजय शाह, वन बल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.


सगाई टूटी तो नशे में लड़की के घर पहुंचा SAF जवान, सर्विस गन से मां और भाई को मारी गोली


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह आग खितौली वनपरिक्षेत्र से फैली. तीन दिन पहले आग लगी थी जिसे बुझा लेने का दावा किया गया था, लेकिन पूरी तरह आग को बुझाया नहीं गया था. वन विभाग की लापरवाही की वजह से आग धीरे-धीरे इतनी भयानक हो गई कि खितौली, मगधी, ताला तीनों जोन में फैल गई. इससे जंगल का काफी नुकसान हुआ. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आए पर्यटकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया. तब वन विभाग प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और आग पर काबू पाने की त्वरित कार्रवाई शुरू की.


WATCH LIVE TV