एसएएफ 7वीं बटालियन का जवान संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा में तैनात था. इस घटना के वक्त लड़की के परिवार के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे, उन्होंने आरोपी जवाब से बंदूक छीना नहीं तो वह कई और लोगों को गोली मार सकता था.
Trending Photos
भोपाल: भोपाल में एक सिरफिरे SAF (स्पेशल आर्म्ड फोर्स) जवान ने सगाई टूटने पर लड़की के परिवार से खूनी होली खेली. वह सगाई टूटने से इतना बौखलाया कि लड़की के भाई और मां को गोली मार दी. दोनों को गंभीर हालात में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती के भाई रितेश धाकड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उसे पेट में गोली लगी थी जबकि मां के पैर में लगी है. जवान ने सरकारी एसएलआर राइफल से फायरिंग की. घटना भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है.
Labour Laws 2021: 1 अप्रैल से बदल सकते हैं ऑफिस के नियम, कर्मचारियों को मिलेंगे ये फायदे
संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा में तैनात था एसएएफ जवान
एसएएफ 7वीं बटालियन का जवान संघ कार्यालय 'समिधा' की सुरक्षा में तैनात था. इस घटना के वक्त लड़की के परिवार के अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे, उन्होंने आरोपी जवाब से बंदूक छीना नहीं तो वह कई और लोगों को गोली मार सकता था. पीड़िता परिवार के मुताबिक उनकी लड़की और आरोपी की सगाई हुई थी. किसी कारण दोनों की सगाई टूट गई. एसएएफ जवान अजीत सिंह चौहान मंगलवार देर रात युवती के घर आया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फायरिंग शुरू कर दी.
MP सरकार इन कर्मचारियों को देने जा रही 7वें वेतन आयोग का लाभ, आज कैबिनेट में होगा फैसला
गर्लफ्रेंड से सगाई टूटने के बाद जवान ने वारदात को अंजाम दिया
डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि आरोपी एसएएफ जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रशासन पीड़ित परिवार से संपर्क में है. लड़की की मां का इलाज अच्छी तरीके से हो रहा है. एक टीम बनाई गई है जो इस मामने की जांच करेगी. पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजनों ने आरोपी जवान से बंदूक छीना और उसे किचन में बंद किया, जहां उसने अपनी वर्दी जलाई और पास रखे कारतूस को ब्लास्ट करने की कोशिश की. उसने कुल 10 राउंड फायर किए थे. वह नशे में था.
WATCH LIVE TV