रायपुर: छत्तीसगढ़ के दिवंगत मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और 9 साल की पोती की हत्या कर दी गई है. दोनों की लाश शनिवार देर रात उनके बेड के अंदर मिली. हत्यारे ने दोनों के शव को पलंग के कबर्ड में डाल दिया था. दिवंगत मंत्री का परिवार खम्हारडीह इलाके के सतनाम चौक पर रहता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है, दो लोग हिरासत में लिए गए हैं. इनमें एक मृतकों का ​रिश्तेदार बताया जा रहा है. पुलिस दिवंगत मंत्री के बेटे तरुण से भी पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि बहू और पोती की हत्या जूते के फीते से गला घोंटकर की गई. मृतक महिला का नाम नेहा और उसकी 9 साल की बेटी का नाम अनन्या था.


गोमूत्र से बने फिनायल से चमकेंगे MP के सरकारी दफ्तर, कांग्रेस बोली- एक कंपनी को फायदा पहुंचाना चाहती है सरकार


छत्तीसगढ़ में जंगल राज पॉर्ट-2 शुरू हो गया: रमन सिंह
डीपी घृतलहरे की बहू और पोती की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया, ''सावधान! छत्तीसगढ़ में जंगल राज पॉर्ट-2 शुरू हो गया है. अब यहां कांग्रेस की सरकार है. चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण, लूट करने वाले अपराधियों को खुली छूट है. सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे पुलिस बेबस है और जनता लाचार. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल गहरी नींद में हैं.''


यात्रियों का लगेज उनके घर तक पहुंचाएगा रेलवे, जानिए कैसे ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ


पुलिस ने नंदोई और उसके साथी को हिरासत में लिया है
पुलिस के मुताबिक मां-बेटी की हत्या को शनिवार शाम 7 से 8 बजे के बीच अंजाम दिया गया. मायके पक्ष ने पुलिस को बताया कि नेहा का फोन नहीं लग रहा था. इसलिए पास ही रहने वाली नेहा की बहन मेघा घर पर हालचाल जानने आई. मेघा ने पुलिस को बताया कि दरवाजा बाहर से बंद था. लेकिन नेहा की स्कूटी और जूते यहीं पड़े थे. मेघा ने अपने भाई आकाश को फोन किया. आकाश ने पुलिस को सूचना दी और दूसरी तरफ मेघा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर दरवाजे की कुंडी तोड़ दी.


विधायक रामबाई ने दी थी 10वीं की परीक्षा, इस विषय में हुईं फेल, अब देंगी सप्लीमेंट्री एग्जाम


तरुण ने ने​हा के साथ साल 2010 में लव मैरिज की थी
घर के पिछले कमरे में बेड के गद्दे वगैरह बेतरतीब थे, अंदर सभी लाइट्स बंद थीं. कमरे में नेहा का नंदोई डॉ आनंद राय और उसका एक साथी दीपक छुपे मिले. पुलिस ने बेड का कबर्ड हटाया तो अंदर नेहा और उसकी बेटी अनन्या की लाश मिली. दोनों के गले में स्पोर्ट्स शू के नीले रंग के लेस बंधे मिले और मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस ने डॉ आनंद और दीपक को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ जारी है. तरुण और ने​हा ने साल 2010 में लव मैरिज की थी. फिलहाल पुलिस तरुण से भी पूछताछ कर रही है.


WATCH LIVE TV