टीकमगढ़: कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे बृजेन्द्र सिंह राठौर ने शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार पर चुटकी ली है. उन्होंने सिंधिया खेमे के नेताओं को मिली तवज्जोह पर कहा कि भाजपा की मूल विचारधारा खत्म हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट में बढ़ा सिंधिया का कद, उनके खेमे से ये 9 नेता बने मंत्री


बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा, ''100 दिन बाद कांग्रेस के दबाव में शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. लेकिन पहली बार गद्दारों से घृणा की जगह उन्हें पुरस्कृत किया गया, ये मध्य प्रदेश में अपने आप में इतिहास है.''


ये भी पढ़ें: शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार को कमलनाथ ने बताया संविधान के साथ खिलवाड़, उठाया ये मुद्दा


शिवराज मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं को स्थान न दिए जाने पर तंज कसते हुए बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा की मूल विचारधारा खत्म हो गई है, केवल स्वार्थी लोगों को मंत्रिमंडल में स्थान मिला है.