उज्जैन : निजी दौरे पर इंदौर पहुंचे फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए. शुक्रवार को इंदौर पहुंचने के बाद शनिवार सुबह इमैनुएल लेनिन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की पूजा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंदिर समिति ने इमैनुएल लेनिन को उपहार में बाबा महाकाल की तस्वीर दी. मंदिर में दर्शन के बाद लेनिन इंदौर रोड स्थित प्राचीन शनि मंदिर में भी दर्शन करने गए.


इमैनुएल लेनिन के साथ उनकी पत्नी भी थीं. दोनों के उज्जैन पहुंचने की जानकारी केवल पुलिस और प्रशासन के पास थी. फ्रांस के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लेनिन के महाकाल मंदिर पहुंचने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें: मां-बाप से जुदा गीता, पहली बार पहुंची भगवान के द्वार, जल्द मिलने के लिए की प्रार्थना


MP LIVE TV