नई दिल्ली: डिफेंस में जॉब न केवल एक प्रतिष्ठित और सम्मानित जॉब है, बल्कि इसमें युवाओं को अपने देश की सेवा करने का भी मौका मिलता है. यही कारण है कि बदलते समय के साथ युवाओं की अपने करियर को लेकर पसंद भी बदलती जा रही है. बीते कुछ सालों से डिफेंस क्षेत्र एक बेहतर जॉब विकल्प के रूप में उभरा है. इस क्षेत्र में करियर बनाने की तरफ युवाओं का रुझान भी लगातार बढ़ रहा है. आज हम इस रिपोर्ट में बताएंगे इसका हिस्सा बनने के लिए सबसे जरूरी क्या है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: MY हॉस्पिटल में बनेगी सर्व सुविधायुक्त मोर्च्युरी, ये रहेंगी सुविधाएं


NDA में शारीरिक मापदंड सबसे महत्त्वपूर्ण है. आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता सबसे पहली चीज़ है जो कि अभ्यर्थियों को पूरी करनी होती है. 


कमजोर उम्मीदवारों के लिए जगह नहीं 


तीन सालों की कंबाइंड ट्रेनिंग और फाइनल ईयर की स्पेशलाइज़्ड डिफेंस विंग ट्रेनिंग के बाद शारीरिक रूप से कमजोर लोगों के लिए यहां कोई जगह नहीं होती. चूंकि इसके लिए योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. इसलिए इसके लिए न्यूनतम आयु 16 साल और अधिकतम आयु 19 साल है. शारीरिक मापदंडों को पूरा करने के साथ Candidate के पास वांछित लंबाई भी होनी चाहिए. हालांकि, इसके लिए सबसे कम लंबाई 140 सेंटीमीटर जबकि अधिकतम लंबाई 210 सेंटीमीटर चाहिए.


लंबाई के हिसाब से होना चाहिए वजन 


लंबाई के ही अनुपात में कैंडिडेट का एक निश्चित वजन होना चाहिए. जैसे अगर किसी कैंडिडेट की लंबाई 140 सेंटीमीटर है तो उसका भार कम से कम 35.3 किलोग्राम होना ही चाहिए. हालांकि, हर आयु वर्ग के कैंडिडेट के लिए UPSC अधिकतम वजन को निर्धारित करती है. इसके अलावा किसी आयु वर्ग में अधिकतम वजन को निर्धारित करते हुए उसकी लंबाई को जरूर ध्यान में रखा जाता है. जैसे 17 से 20 साल के बीच के किसी कैंडिडेट की लंबाई 140 सेंटीमीटर है तो अधिकतम वजन 43.1 किलोग्राम होना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: IGNOU Jobs 2020: असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित इन पदों पर भर्ती, अप्लाई @ignou.ac.in


इनको मिल सकती है छूट 


जिन लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर बॉडी बिल्डिंग, बॉक्सिंग या कुश्ती में भाग लिया हो उनको वजन में छूट मिलती है.  हालांकि, इन कैंडिडेट्स का भी ब़ॉडी मास इंडेक्स 25 से कम होना चाहिए. इसके अलावा वेस्ट-हिप रेशियो (Waist-Hip Ratio) पुरुषों का 0.9 और महिलाओं का 0.8 होना चाहिए. कमर की माप पुरुषों की 90 सेंटीमीटर और महिलाओं की 80 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 


जो अच्छा होगा, चुना जाएगा 


शारीरिक मापदंड के अलावा ये भी उम्मीद की जाती है कि कैंडिडेट मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो ताकि वो सेवा से जुड़े हुए कार्यों को ठीक ढंग से कर पाए. इसके अलावा एसएसबी इंटरव्यू में एक मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी होता है. इसमें जो भी सबसे बेहतर होगा वही इस सेवा के लिए चुना जाता है. 


ये भी पढ़ें: पिता हैं हेड कांस्टेबल बेटे ने कर दिया बड़ा कमाल, अब सिंगापुर से आया बुलावा...


NDA परीक्षा का पैटर्न 
एनडीए परीक्षा के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा के बाद ही फाइनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. NDA की प्रवेश परीक्षा में दो Exam होते हैं. जिसमें 300 अंकों का गणित और 600 अंक के जनरल एबिलिटी के सवाल पूछे जाते हैं. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं और ये लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होती है. इंटरव्यू भी 900 अंकों का होता है. 


ट्रेनिंग सेंशन पास करना जरूरी 


सभी एग्जाम पूरे करने के बाद अब आपको पोस्ट के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. आपको ये ट्रेनिंग सेंशन पास करने होंगे तभी आप एनडीए में किसी पोस्ट को ज्वाइन कर सकते हैं. इस तरह आप एनडीए में इंडियन आर्मी , इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बन सकते हैं. एनडीए की ट्रेनिंग में कैडेट्स को मानसिक, नैतिक और शारीरिक रूप से मजबूत  बनाया जाता है ताकि वो युद्ध के मैदान में चुनौतियों का सामना कर सकें.  वहीं फिजिकल फिटनेस के लिए उन्हें ड्रिल, तैराकी, घुड़सवारी और कई प्रकार के खेल के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज में भाग लेना पड़ता है. 


UPSC NDA NA Exam 2021: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कराई जाने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा का नोटिफिकेशन 30 दिसंबर 2020 को जारी किया जाएगा.  यूपीएससी इसी दिन परीक्षा आवेदन फॉर्म भी जारी करेगा. ताजा जानकारी के अनुसार, एनडीए परीक्षा का आवेदन यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर 19 जनवरी से किए जा सकेंगे.


ये भी पढ़ें: आपको भी खांसी परेशान करती है तो अपनाएं ये 10 घरेलू नुस्खे, आपके किचन में ही मौजूद हैं


ये भी पढ़ें: 15 जनवरी से कॉलिंग की दुनिया में होगा बड़ा बदलाव, आप पर भी होगा सीधा असर