टेलीकॉम कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) से 29 मई 2020 को इस तरह के कॉल के लिए मोबाइल नंबर से पहले ‘0’ लगाने का नियम अनिवार्य करने की सिफारिश की थी. कंपनियों का कहना था कि यह नियम लागू होता है तो उन्हें अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.
Trending Photos
भोपाल: अगर आप अपने लैडलाइन से किसी व्यक्ति के मोबाइल पर फोन लगाना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नंबर से पहले 0 लगाना होगा. इससे पहले सिर्फ अपने रिजन से बाहर वाले मोबाइल नंबरों पर लैंडलाइन से कॉल करने के लिए 0 लगाना पड़ता था. लेकिन नए साल में लैंडलाइन से अपने पड़ोस के मोबाइल फोन पर भी कॉल करने से पहले आपको 0 लगाना होगा.
Video: सुकमा हमले में शहीद हुए जवान का आखिरी सफर,श्रद्धांजलि देने पहुंचे गृहमंत्री
ट्राई से कंपनियों ने की थी सिफारिश
टेलीकॉम कंपनियों ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) से 29 मई 2020 को इस तरह के कॉल के लिए मोबाइल नंबर से पहले ‘0’ लगाने का नियम अनिवार्य करने की सिफारिश की थी. कंपनियों का कहना था कि यह नियम लागू होता है तो उन्हें अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.
1 दिसंबर से हो रहे हैं ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी पर पड़ेगा सीधा असर
कॉलिंग में बदलाव से होगा ये फायदा
अब ट्राई ने यह नई व्यवस्था लागू कर दिया है और टेलीकॉम कंपनियों को इसके अनुसार जरूरी बदलाव करने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया है. कॉलिंग के तरीके में इस बदलाव से दूरसंचार कंपनियों को मोबाइल सेवाओं के लिए 254.4 करोड़ अतिरिक्त नंबर बनाने में सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें: परंपराः यहां गोबर में फेंके जाते हैं बच्चे ताकि हेल्दी रहें, डॉक्टर दे रहे हैं चेतावनी
ये भी पढ़ें: Video: इंदौर पुलिस की दादागिरी, पहले चोरी फिर सीना जोरी
Watch Live TV