इंदौर के एमवॉय अस्पताल में प्रदेश की सर्व सुविधायुक्त मोर्च्यूरी बनेगी. पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
इंदौर: इंदौर के एम वॉय हॉस्पिटल में मौजूद शव गृह को अपडेट कर उसे सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसका निर्माण कार्य दो चरणों में होगा. पहले चरण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. काम पूरा होने के बाद ये मोर्च्युरी प्रदेश की सबसे बड़ी मोर्च्युरी होगी.
इस काम में एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च होगी. नई मोर्च्युरी में 40 शव एक साथ रखे जा सकेंगे. इस संबंध में रविवार को संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने एक वर्चुअल बैठक भी की है. इस बैठक में इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Video: सुकमा हमले में शहीद हुए जवान का आखिरी सफर,श्रद्धांजली देने पहुंचे गृहमंत्री
बैठक के दौरान तय किया गया कि पहले चरण का काम पूरी गुणवत्ता के साथ 26 जनवरी से पहले पूरा कर लिया जाएगा. इसका निर्माण मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड करेगा. शव गृह में शवों को सुरक्षित रखने, पोस्टमार्टम करने के अलावा कई शवों को रखने की व्यवस्था भी होगी.
कुल 40 शव एक साथ रखे जा सकेंगे
शव गृह में दो भाग रहेंगे. एक में 16 जबकि दूसरे में 24 शव रखने की सुरक्षित व्यवस्था होगी. इस तरह कुल 40 शव एक साथ रखे जा सकेंगे. इसी तरह पोस्टमार्टम करने की सुविधा भी बढ़ाई जा रही है. सुविधा का विस्तार होने के बाद अधिकतम एक साथ दस पोस्टमार्टम किये जा सकेंगे.
क्या-क्या रहेगी व्यवस्था
शव गृह में मृतकों के परिजनों के बैठने के लिये प्रतीक्षालय बनाया जायेगा. शौचालय, पेयजल और बैठने की व्यवस्था रहेगी. पार्किंग भी बनायी जायेगी. पुलिस की कार्रवाई के लिये भी अलग से एक कक्ष बनाया जाएगा. यह शव गृह (मोर्च्युरी) मॉडल के रूप में विकसित होगी.
ये भी पढ़ें: सतना में तेज रफ्तार बस और पिकअप में जोरदार टक्कर, 30 यात्री घायल, 10 की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें: ठंड में सेहतमंद रहना है तो खाइए यह फल, पेट और कब्ज की परेशानी भी होगी दूर
WATCH LIVE TV