मंगेतर से बात कर रही थी लड़की, भाई ने छीना मोबाइल तो लगा ली फांसी
यूपी के बहराइच जिले में एक लड़की ने केवल इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके भाई ने उससे मोबाइल छीन लिया. बताया जा रहा है कि लड़की अपने मंगेतर से बात कर रही थी. लेकिन मोबाइल छीनने से वह इतनी गुस्सा हुई कि उसने फांसी लगा ली.
बहराइच: गुस्सा इंसान का ऐसा भाव है, जिस पर काबू न हो तो छोटी-छोटी बात में भी बड़ा कांड हो सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ बहराइच जिले के एक गांव में. जहां एक लड़की अपने मंगेतर से फोन पर बात कर रही थी, इसी बीच उसके छोटे भाई ने उसके हाथ में फोन छीन लिया. गुस्से में लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जल्दी होने वाली थी शादी
पूरा मामला रामगांव इलाके का है. लड़की के पिता ने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी थी. जब ये हादसा हुआ तो उस वक्त लड़की अपने मंगेतर से फोन पर बात कर रही थी. इसी बीच उसका छोटा भाई आया और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. मोबाइल छीने जाने से गुस्साई लड़की ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. कुछ ही समय बाद उसकी शादी होनी थी.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
लड़की की आत्महत्या के पीछे वजह मोबाइल बताई जा रही है. पूरी घटना की सूचना मिलने के बाद महसी के सीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया है पुलिस ने शव को फिलहाल कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच चल रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 'बाइक पर बाघिन MP घूमने निकली हैं', 15 महिला बाइकर्स, 1500 km का रोमांचक सफर
ये भी पढ़ेंः स्वच्छता में आना है अव्वलः अब गंदगी करना पड़ेगा भारी, जुर्माने से हो जाएगी जेब ढीली
ये भी पढ़ेंः जन्मदिन विशेषः सिर्फ एक अंग्रेज ने देखा था 'रानी लक्ष्मीबाई' का चेहरा और कभी भूल नहीं पाया
ये भी देखेंः बुजुर्ग का साहस, तालाब में छलांग लगाकर डूबती हुई कार से निकाल लाए युवक को
ये भी देखेंः VIDEO:लाठी-डंडों से ईरानी युवकों ने किया पुलिस पर हमला, देखें वीडियो
WATCH LIVE TV