'बाइक पर बाघिन MP घूमने निकली हैं', 15 महिला बाइकर्स, 1500 km का रोमांचक सफर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh789011

'बाइक पर बाघिन MP घूमने निकली हैं', 15 महिला बाइकर्स, 1500 km का रोमांचक सफर

15 महिला बाइक राइडर्स मध्य प्रदेश की सैर पर निकली हैं. जो 1500 किलोमीटर सफर तय करेगी. इस दौरान यह बाइक रैली जंगलों, मैदानों और पर्वतों से होकर गुजरेगी. 

महिला बाइक राइडर्स

भोपालः मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ प्रदेश में पहली महिला बाइकिंग ट्रेल (टाइग्रेस ऑन द ट्रेल) रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में देश के अलग-अलग शहरों की 15 महिला बाइक राइडर्स 1500 किलोमीटर की यात्रा पर निकली हैं. प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने महिला बाइक राइडर्स की इस रैली को हरी झंडी दिखाई. 

एमपी से 9 महिला बाइक राइडर्स शामिल 
इस रैली में मध्य प्रदेश की 9 महिला बाइक राइडर्स शामिल हैं. जबकि दो महाराष्ट्र, दो उड़ीसा, और एक-एक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की बाइक राइडर्स शामिल हैं. इस ग्रुप को बाइक राइडर मीनाक्षी राव लीड कर रही हैं.  

कान्हा, बांधवगढ़ में घूमेगी रैली 
मीनाक्षी राव के नेतृत्व में महिला बाइक राइडर्स का यह दल भोपाल से पचमढ़ी, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना और खुजराहो से होते हुए वापस भोपाल लौटेंगी. इस दौरान ये 15 बाइक राइडर्स प्रदेश लोगों को जागरुक भी करेगी.  

शेर देखने की चाहत 
मुंबई से आई एडविना डिसूजा ने बताया कि वह अपनी इस राइड पर जाने के लिए उत्सुक है. वे मध्य प्रदेश के जंगलों और जंगली जानवरों को देखने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि एक बार बाइक राइडिंग करते हुए उन्हें हाईवे पर खूंखार जानवर दिख गया था. एमपी में बाइक राइडिंग के दौरान लग रहा है ऐसा फिर होगा.

लॉकडाउन के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य 
लॉकडाउन के बाद से पर्यटन को झटका लगा है. महिला बाइक राइडर्स की इस बाइक रैली का आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. ताकि महिलाएं भी साहसिक और सुरक्षित पर्यटन के लिए निकल सके. 

ये भी पढ़ेंः स्वच्छता में आना है अव्वलः अब गंदगी करना पड़ेगा भारी, जुर्माने से हो जाएगी जेब ढीली

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका, नए मामले आपको कर सकते हैं हैरान

ये भी पढ़ेंः जन्मदिन विशेषः सिर्फ एक अंग्रेज ने देखा था 'रानी लक्ष्मीबाई' का चेहरा और कभी भूल नहीं पाया

ये भी देखेंः VIDEO: एक हाथ खराब होने के बावजूद एएसआई ने ऐसे दिखाया जज्बा, सभी ने किया सलाम

ये भी देखेंः VIDEO: CCTV में कैद शातिरपंती!! तीसरी मंजिल पर चढ़े, 7 ताले तोड़े और माल समेट कर भाग गए..

 

WATCH LIVE TV

Trending news